Bihar Weather: राजधानी पटना में मानसून की पहली जोरदार बारिश में नगर निगम के इंतजाम की पोल खुल गयी है. शहर के कई मुहल्लों में बारिश का पानी सड़कों से लेकर घरों तक में जमा हो गया. इससे लोगों को खास परेशानी का सामना करना पड़ा. कंकड़बाग, चांदमारी रोड, भूतनाथ के अलावा लंगरटोली की कुमकुम सिंह लेन, गांधी मैदान स्थित रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर, बाजार समिति रोड आदि इलाकों में सड़क पर चला आफत के बराबर हो गया है. इस बीच जारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत कई गलियों और मुख्य सड़कों पर पाइपलाइन बिछाने का काम किया गया. इसके लिए रोड तोड़ा गया. इसके बाद कुछ इलाकों में सड़क बनी और कुछ जगह अभी भी वैसी ही है. बारिश के कारण जहां सड़क बन भी गयी थी, उस जगह मिट्टी बैठने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. बारिश के कारण सड़क पर पहले से पानी जमा है. ऐसे में इन गड्ढों के कारण हादसा होने की संभावना है.
Also Read: पटना में रात से हो रही ‘आफत’ की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपडेट
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में इमरजेंसी, शिशु रोग विभाग और नेत्र विभाग के पास गुरुवार को हुई मॉनसून की बारिश के बाद पानी जमा हो गया था. नतीजतन उपचार कराने आये मरीजों, तीमरदारों और चिकित्सकों के साथ कर्मियों को परेशानी हुई. अस्पताल आने वाले मार्ग व अस्पताल परिसर में अधीक्षक व उपाधीक्षक कार्यालय के पास भी पानी जमा हो गया था. इसी प्रकार से अस्पताल के एमसीएच भवन में भी पानी जमा था. हालांकि बारिश थमने के बाद पानी धीरे-धीरे निकल गया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन और उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि थोड़ा बहुत पानी जमा हुआ था. जो निकल गया है. संप हाउस को भी चालू रखने का निर्देश दिया गया है. राहत की बात यह थी कि अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पानी जमा नहीं हुआ. इस दौरान मिशन परिवर्तन के तहत निर्माण कार्य चलने की वजह से थोड़ा बहुत पानी नेत्र विभाग के पास पहले से जमा रहा है.