July Grah Rashi Parivartan 2023, July 2023 Planet Transits: जुलाई का महीना भारतीय ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से विशेष रहना वाला है. ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर शुभ- अशुभ प्रभाव पड़ता है. आने वाले माह यानी जुलाई में मंगल, बुध, सूर्य और शुक्र की चाल बदलने जा रही है. आइए जानते हैं, ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना.
मंगल 1 जुलाई 2023 को सुबह 1:52 बजे सिंह राशि में गोचर करेगा. मंगल को ग्रहों का सेनापति माना गया है. यह रक्त और साहस का कारक है. मंगल के राशि परिवर्तन से कुछ राशि के जातकों को साहस और आत्म-अभिव्यक्ति में वृद्धि का अनुभव होने का अनुमान है. इन राशियों के नाम मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु और कुंभ हैं.
शुक्र 7 जुलाई को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा शुक्र 23 जुलाई से इसी राशि में वक्री हो जाएंगे. शुक्र ग्रह को प्रेम संबंधों, सौंदर्य, आकर्षण का कारक माना जाता है. शुक्र के इस राशि में आने से सभी राशियों के प्रेम संबंधों में खुशहाली बढ़ेगी और आपसी प्रेम में आकर्षण बढ़ेगा. इस गोचर से वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोगों को खास लाभ होगा. आपकी भौतिक सुविधाओं में वृद्धि होने के साथ ही आपकी लव लाइफ में भी प्यार बढ़ेगा.
ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह का राशि परिवर्तन जुलाई में दो बार होगा. पहला राशि परिवर्तन 8 जुलाई को और दूसरा राशि परिवर्तन 25 जुलाई को होगा. कर्क राशि में बुध का गोचर 8 जुलाई को 12:19 एएम पर होगा. उसके बाद 25 जुलाई को कर्क राशि से निकलकर बुध का प्रवेश सिंह राशि में होगा. 25 जुलाई को सुबह 04 बजकर 38 मिनट पर बुध सिंह राशि में गोचर करेगा.
बुध महीने जुलाई के आखिरी सप्ताह की 25 तारीख को सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर से लोगों की कम्युनिकेशन स्किल प्रभावित होगी. उनकी बातचीत करने की तरीके में बदलाव आ सकते हैं. यह गोचर लोगों को सच बोलने के लिए प्रेरित करता है. इस गोचर के बाद कुछ राशियों के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. बुध के इस गोचर से मिथुन, तुला और धनु राशि के जातकों को विशेष लाभ होने की उम्मीद है.