झारखंड में अपग्रेड हुए 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की आज अंतिम तारीख है. कल से इन स्कूलों में नया सत्र शुरू हो जाएगा. इच्छुक छात्र जो प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे वे आज ही अपना नामांकन करा लें. परिषद ने इसे लेकर पहले ही दिशा निर्देश जारी जारी कर चुका था. वहीं, जिला पदाधिकारियों ने भी आज शाम तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेने को कहा है.
परिषद की गाइडलाइन को मानें तो प्रवेशात्सव का आयोजन सभी शिक्षकों, बच्चों और विद्यालय प्रबंधन समिति की उपस्थिति में आयोजित होगा. इसमें अभिभावक भी शामिल हो सकते हैं. विद्यालय में नामांकित सभी छात्र- छात्राओं का तिलक और फूलों के साथ स्वागत होगा. जानकारी के अनुसार कई स्कूलों में छोटा सांस्कृतिक का भी आयोजन होगा. जहां बच्चों औकर अभिभावकों को विद्यालय में मौजूद सुविधाओं और उद्देश्यों के बारे जानकारी दी जाएगी.
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत आर मित्रा प्लस टू स्कूल और मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय में कक्षा छह से नौंवी कक्षा तक में नामांकन जारी है. प्रथम मेधा सूची के आधार पर 30 जून तक नामांकन होगा. अबतक आर मित्रा प्लस टू स्कूल में करीब 80 फीसदी व मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय में करी7 50 फीसदी सीटों पर नामांकन हुआ है. दोनों स्कूलों में कक्षा कल से ही शुरू होगी.
पलामू के दो उत्कृष्ट विद्यालयों में 15 जुलाई के बाद ही सत्र शुरू हो पाएगा. दरअसल, वहां के दो विद्यालयों डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (जिला स्कूल) तथा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स (कस्तूरबा गांधी विद्यालय) में आयोजित प्रवेश परीक्षा में अनियमितता की शिकायत के बाद नए सिरे से दो जुलाई को परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस मामले में दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई भी हुई है. इन दोनों विद्यालयों में 15 जुलाई तक नामांकन ही होगा.