14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग में बढ़ा झारखंड की लड़कियों का रूझान, रजिस्ट्रेशन में 38 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज

बिहार से 14,955 व झारखंड से 7,650 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन कराने में बिहार के छात्र-छात्राओं ने राजस्थान, मध्य प्रदेश के छात्रों को भी पीछे छोड़ दिया है.

रांची : सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से देश भर के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 57,152 सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार देर रात समाप्त हो गयी. एडमिशन के लिए कुल 2,15,917 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें 52170 लड़कियां, 163744 लड़के व तीन थर्ड जेंडर शामिल हैं.

इसमें बिहार से 14,955 व झारखंड से 7,650 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन कराने में बिहार के छात्र-छात्राओं ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल व दिल्ली के छात्रों को भी पीछे छोड़ दिया है. इधर, आइआइटी, एनआइटी में एडमिशन के लिए लड़कियों का रुझान लगातार बढ़ रहा है. जोसा काउंसेलिंग 2023 के अध्यक्ष एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमा महेश्वर राव ने बताया कि पिछले दो सालों में एडमिशन के लिए लड़कियों की संख्या 38 प्रतिशत तक बढ़ी है. कुल छात्रों में एक चौथाई बेटियां है. वहीं, 2022 के मुकाबले 2023 में सामान्य, आरक्षित से लेकर लड़कियों की श्रेणी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

फ्रीज, फ्लॉट और स्लाइड का मिलेगा विकल्प

जोसा काउंसेलिंग का रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फिलिंग का अवसर खत्म हो चुका है. अब पहले राउंड के लिए कॉलेज व ब्रांच वाइज सीट आवंटन 30 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जायेगा. जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन होता है, उन्हें 30 जून से चार जुलाई तक आवंटित संस्थानों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.

छात्रों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में सबसे पहले सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा. इनमें 10वीं, 12वीं के अंक, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज, कैंसिल चेक की कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट शामिल होंगे. इसके बाद आगे की राउंड की काउंसेलिंग में जाने के लिए फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प दिया जायेगा.

रजिस्ट्रेशन में बिहार पांचवें झारखंड 11वें स्थान पर

यूपी 32,510

तेलंगाना 17,525

महाराष्ट्र 16,828

आंध्र प्रदेश 16,689

बिहार 14,955

राजस्थान 14,566

मध्य प्रदेश 11,510

पश्चिम बंगाल 11,175

दिल्ली 10,087

हरियाणा 7,678

झारखंड 7,650

तमिलनाडु 7,333

कर्नाटक 7,007

ओडिशा 6,756

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें