वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 1992 से 2011 तक खेले गये वर्ल्ड कप में सचिन ने 45 मुकाबले खेले हैं. सचिन ने 56.95 की औसम से 2278 रन बनाये हैं. इनमें छह शतक शामिल हैं. वर्ल्ड कप में 2000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर 1743 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं.
वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के नाम वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड है. मैकग्रा ने वर्ल्ड कप के 71 मुकाबलों में कुल 71 विकेट चटकाये हैं. उनका बेस्ट 7/15 है. उनका इकॉनमी 3.96 का रहा है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं. उन्होंने 68 विकेट चटकाये हैं.
वर्ल्ड कप के सबसे अधिक मैच में कप्तानी : वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. उन्होंने वर्ल्ड कप के 29 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है. उन्होंने 29 में से 26 मुकाबले जीते हैं, दो मुकाबले हारे हैं और एक मैच रद्द हुआ है.
सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड : यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप में भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के नाम है. दोनों ने वर्ल्ड कप के छह सीजन में एक खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लिया है. दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं. भारत ने दूसरी बार 2011 में और पाकिस्तान ने पहली बार 1992 में वर्ल्ड कप जीता था.
एक सीजन में सबसे अधिक शतक : टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल की थी. उस सीजन में रोहित ने इंग्लैंड में पांच शतक जड़े थे.
वर्ल्ड कप में डबल हैट्रिक : वर्ल्ड कप के इतिहास में डबल हैट्रिक लेने का कमाल श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने किया है. वह एक मात्र बॉलर हैं जिनके नाम दो बार हैट्रिक है. उन्होंने पहला हैट्रिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में और दूसरा केन्या के खिलाफ 2011 में लिया था.
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन : महान सचिन तेंदुलकर ही हैं, जिनमें नाम वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 673 रन बनाये. उनका औसत 61.18 रहा था. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2019 में 9 मैचों में 648 रन बनाये थे.
वर्ल्ड कप जीतने वाला सबसे युवा कप्तान : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम यह रिकॉर्ड है. भारत ने 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. उस समय कपिल पाजी की उम्र केवल 24 साल थी. इस जीत ने भारत में क्रिकेट की दशा और दिशा बदलकर रख दी.