22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2023: शिव भक्तों के लिए बेहद खास है सावन का महीना, जानें इसका वैज्ञानिक महत्व?

Sawan 2023: सावन वह महीना है जब समुद्र मंथन हुआ था और विष पीने के कारण शिव को नीलकंठ नाम मिला था. सावन के महीने में ही माता पार्वती ने अपनी कठोर तपस्या से महादेव को प्रसन्न किया और शिव और शक्ति का मिलन शुरू हुआ.

Sawan 2023: हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही शुभ माना जाता है. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने का विधान है. इस महीने पूरी श्रद्धा से की गई पूजा से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन का यह पवित्र महीना वैज्ञानिक दृष्टि से भी बहुत महत्व रखता है. आइए जानते हैं कि विज्ञान की दृष्टि से सावन के महीने में किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?

सावन का वैज्ञानिक महत्व क्या है?

विज्ञान की दृष्टि से देखा जाए तो हमारा पाचन तंत्र सूर्य पर टिका हुआ है. ऐसे में सावन के महीने में सूरज बहुत कम निकलता है. इससे हमारा पाचन तंत्र कमजोर होने लगता है. यही कारण है कि जलजनित रोग होने की संभावना भी बढ़ जाती है. ऐसे में हमें अपने पाचन तंत्र को आराम देने की जरूरत है. इसी वजह से सावन के महीने में बैंगन, पत्तेदार सब्जियां, सब्जियां, मांसाहारी भोजन और शराब वर्जित है ताकि हमारा पाचन तंत्र अच्छा रहे.

सावन का धार्मिक महत्व

जगत के पालनहार भगवान विष्णु सावन माह में ही योग निद्रा में चले जाते हैं. ऐसे में सृष्टि का संचालन भगवान शिव ही करते हैं. साथ ही, यह वह महीना है जब समुद्र मंथन हुआ था और विष पीने के कारण शिव को नीलकंठ नाम मिला था. सावन के महीने में ही माता पार्वती ने अपनी कठोर तपस्या से महादेव को प्रसन्न किया और शिव और शक्ति का मिलन शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें