17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिखर धवन फिर बनेंगे कप्तान! इस मेगा इवेंट के लिए संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

टीम इंडिया का 2023 का कार्यक्रम काफी व्यस्त है. आधे बचे साल में भारत को प्रतिष्ठित वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप खेलना है. भारत की मुख्य टीम तैयारियों में जुटी है. इस बीच भारत को एशियन गेम्स के लिए महिला और पुरुष क्रिकेट टीम भी भेजनी है. ऐसे में शिखर धवन टीम के कप्तान हो सकते हैं.

टीम इंडिया का इस साल का क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त है. इसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल सुर्खियों में रहा, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया से निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. आधे साल में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य रखेगी, जिसमें घरेलू मैदान पर होने वाला वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है. भारत को इसी साल 50 ओवर का एशिया कप भी खेलना है. साथ ही टीम चीन के हांगझू में होने वाले चारवार्षिक एशियाई खेलों में भी भाग लेने वाली है.

बी टीम के कप्तान बन सकते हैं शिखर धवन

एशियाई खेलों में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शिखर धवन एशियाई खेलों में टीम के कप्तान के रूप में वापसी कर सकते हैं. जबकि भारत की मुख्य टीम विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों में जुटी होगी. पीटीआई ने गुरुवार को बताया, ‘भारत बी टीम के कप्तान के रूप में शिखर धवन का नाम चर्चा में है जो चार साल पर होने वाले महाकुंभ में हिस्सा लेगी.’

Also Read: उन्होंने शिखर धवन को कप्तान बनाया…, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने BCCI और चयनकर्ताओं पर बोला हमला
एशियन गेम्स में खेलने जायेगी बी टीम

एशियाई खेलों में पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता भारत की विश्व कप की तैयारियों के साथ मेल खायेगी. इसलिए महाद्वीपीय आयोजन में बी टीम के भाग लेने की उम्मीद है. पचास ओवर के प्रारूप में असंगत प्रदर्शन के कारण धवन पिछले साल दिसंबर से भारतीय वनडे टीम से बाहर हैं. उनके बाद इस भूमिका में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आये. धवन ने इस साल अभी तक किसी भी प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है.

महिला टीम भी लेगी हिस्सा

यह पहली बार नहीं होगा जब धवन भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने पिछले साल तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी. साथ ही 2021 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 आई दोनों में दूसरी पंक्ति की टीम का नेतृत्व भी किया था. इस बीच, पूरी ताकत वाली महिला टीम मैदान पर उतरेगी और स्वर्ण जीतने की प्रबल दावेदार होगी. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में महिला टीम ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग लिया था जहां वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें