25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बिस्तर पर लेटकर महिला फोन से कर रही थी बात, सांप ने नाक पर डंसा, जानें फिर क्या हुआ

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के इरियप गांव में शुक्रवार की दोपहर बिस्तर पर लेटकर महिला फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान अचानक छत से विषैला सांप गिरा और महिला के नाक को डंस लिया.

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के इरियप गांव में शुक्रवार की दोपहर सर्पदंश से एक 21 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान अजय विश्वकर्मा की पत्नी खुशबू देवी के रूप के हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपने कमरे में बिस्तर पर लेटकर फोन से बात कर रही थी. इसी दौरान तभी अचानक छत से विषैला सांप गिरा और महिला के नाक को डंस लिया. महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के परिजन दौड़े और उसे उठाकर इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे.

महिला की मौत से परिजनों में मचा हड़कंप

सदर अस्पताल में नब्ज टटोलते ही चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर परिजनों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किये जाने पर परिजनों को संतुष्टि नहीं हुई. परिजन महिला को लेकर झाड़फूंक कराने के लिए वार स्थित मंदिर में लेकर पहुंचे.

Also Read: बाबा बैद्यनाथ को गंगाजल से जलाभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु की भागलपुर में मौत, मृतक के परिजनों में पसरा मातम
फोन पर बात करने के दौरान हुआ हादसा

महिला को सांप के काटने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन, परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं थे. यह सभी अंधविश्वास के चक्कर में पड़ गए. यह सभी मृतका के शव को लेकर झाड़फूंक के उदेश्य से मंदिर पहुंच गए. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला को सांप ने तब काटा जब वह फोन का इस्तेमाल कर रही थी. वहीं, इस घटना के बाद हर कोई इस घटना की चर्चा कर रहा है. दूसरी ओर महिला के परिजनों में मातम पसरा है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: नेपाल में भारी बारिश बिहार के लिए बनी आफत, कई नदियों में आया उफान, कटाव से 60 से ज्यादा गांवों में दहशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें