July 2023 Makar Rashifal: जुलाई 2023 का प्रारंभ हो चुका है. साल के सातवें महीने में लोग नई उपलब्धियों, संभावनाओं और उम्मीदों की ओर देख रहे हैं. इस माह में जातकों का का मासिक राशिफल कैसा रहेगा, इसके बारे में बता रहे हैं राशि वालों की किस्मत चमकने वाली और किसे थोड़ी और चुनौतियों का सामना करना है, इसे जानने के लिए जुलाई 2023 का मासिक राशिफल
जुलाई 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, आर्थिक जीवन की बात करें तो मकर राशि के जातकों को मिले जुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. इस माह शनि की स्थिति के परिणामस्वरूप धन प्रवाह सुचारू से डगमगा सकता है. बृहस्पति ग्रह इस माह तीसरे भाव के स्वामी रूप में चौथे भाव में मौजूद है, जिसके फलस्वरूप बचत की की आशंका कम नजर आ रही है. खर्चे में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके साथ ही घर में अनचाहे खर्च बढ़ सकते हैं.
जुलाई 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, इस माह मकर राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में मिले जुले परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. इस माह शनि दूसरे भाव में व केतु दसवें भाव में बैठे हैं. शनि की ढाई वर्षों तक साढ़े साती बनी रहेगी.
जुलाई 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, इस माह मकर राशि के जातकों को लाभ के साथ साथ खर्च भी उठाने पड़ सकते हैं. शनि दूसरे भाव में मौजूद है इसके परिणामस्वरूप जातक को अधिक मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना कम नजर आ रही है. ऐसे में पैसों की बचत करने में भी मुश्किलें आ सकती हैं.
जुलाई 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, इस माह मकर राशि के जातकों को कोई बड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ सकता है, क्योंकि शनि इस माह चंद्र राशि के दूसरे भाव में मौजूद है, लेकिन इस दौरान जातकों को आंखों सें संबंधित समस्या जैसे- आंखों में जलन, दर्द व इन्फेक्शन के साथ साथ दांतों में दर्द जैसी समस्या झेलनी पड़ सकती है.
इन जातकों का अपने पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है और इस वजह से अलग होने तक की नौबत आ सकती है. जो लोग पहले से किसी को पसंद करते हैं उन्हें ये महीना औसत से थोड़ा कम लग सकता है और इस समय आपका प्रेम जीवन थोड़ा मुश्किल रहने की संभावना है.
जुलाई 2023 के मासिक राशिफल के अनुसार, इस माह मकर राशि के जातकों का अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप साथी से अलगाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है, वहीं जो जातक प्रेम बंधन में है उन्हें यह महीना प्रेम के सिलसिले में थोड़ा बोझिल लग सकता है. साथी से मतभेद हो सकते हैं. इसके साथ ही रिश्ते में प्रेम और सामंजस्य की कमी हो सकती है.
-
प्रतिदिन 108 बार “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें.
-
हर रोज 21 बार “ॐ हनुमते नमः” का जाप करें.
-
रोजाना 11 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें.