21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 1700 से अधिक कर्मियों का तबादला, सैंकड़ों BDO, CO, CDPO व अन्य पदाधिकारी इधर-उधर किए गए

बिहार में बड़े स्तर पर तबादला किया गया है. विभिन्न संवर्गों के 1700 से अधिक कर्मियों के तबादले किये गये. 228 बीडीओ और 37 सीओ बदले गए हैं.पटना जिले में सदर समेत 12 प्रखंडों में नये बीडीओ को भेजा गया है. वहीं 157 सीडीपीओ का तबादला हुआ है.

बिहार में बड़े स्तर पर ट्रांसफर-पोस्टिंग जून महीने के अंतिम दिन की गयी. शुक्रवार को विभिन्न संवर्गों के 1700 से अधिक कर्मियों के तबादले किये गये. 228 बीडीओ (ग्रामीण विकास पदाधिकारियों) का तबादला किया गया है. इनमें प्रतिक्षारत भी शामिल हैं. सभी को नवपदस्थापित प्रखंड में योगदान देकर इ-मेल से इसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया है. जिनका पदस्थापन कहीं नहीं हुआ है, वे विभाग में अपना योगदान देंगे. इसके साथ ही दरभंगा के अलीनगर प्रखंड के बीडीओ की सेवा उनके पैत्तृक विभाग एससी-एसटी को सौंप दी गयी है. 37 अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त अधिकारी और चकबंदी पदाधिकारी का भी तबादला किया गया.

पटना जिले में सदर समेत 12 प्रखंडों में नये बीडीओ

पटना जिले में सदर समेत 12 प्रखंडों में नये बीडीओ होंगे. इनमें अथमलगोला, दानापुर, पंडारक, बिहटा, मोकामा, दनियावा, फतुहा, बेलछी, सम्पतचक, घोसवरी, धनरूआ प्रखंड शामिल हैं.

सहकारिता विभाग : 57 कर्मियों का तबादला

सहकारिता विभाग में 57 कर्मियों का तबादला किया गया है. इनमें 15 उपमुख्य अंकेक्षण पदाधिकारी व 42 सहायक निबंधक शामिल हैं.

योजना एवं विकास विभाग में तबादला

116 अधिकारी बदले गये योजनाएवं विकास विभाग ने 116 अधिकारियों और कनीय अभियंताओं का तबादला किया है. इसके साथ ही छह सहायक निदेशक को उपनिदेशक के पद पर पदोन्नति भी दी गयी है.विभाग ने 18 जिला योजना अधिकारी, सहायक योजना और सहायक निदेशक का तबादला किया है. वहीं,11 जिला संख्यिकी पदाधिकारी और 47 कनीय अभियंताओं को एक जिले से दूसरे जिले भेजे गये हैं, जबकि 34 योजना सहायक को भी इधर- से -उधर भेजा गया है.सभी अधिकारियों को नये जिले में अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया गया है. यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगले माह जुलाई का वेतन नये जिलों से ही भुगतान किया जायेगा.

कृषि विभाग के 62 अफसरों का स्थानांतरण

कृषिविभाग में 62 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इनमें सहायक निदेशक मिट्टी, संयुक्त निदेशक उपनिदेशक (शष्य), जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक अनुमंडल कृषि व सहायक निदेशक तथा सांख्यिकी व मापतौल से जुड़े अधिकारी शामिल हैं.

वाणिज्य कर विभाग के 326 अधिकारी इधर-से-उधर

राज्य कर (वाणिज्य कर) विभाग ने 326 अधिकारियों का तबादला किया है. विभाग में विभिन्न स्तर और जिलों में तैनात 31 अपर आयुक्त, 34 संयुक्त आयुक्त, 96 उपायुक्त और 165 सहायक आयुक्त का स्थानांतरण एक से दूसरे जिले और राज्य मुख्यालय में किया है. सभी अधिकारियों को नये जिले में अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया गया है. यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगले माह जुलाई का वेतन नये जिलों से ही भुगतान किया जायेगा. पटना दक्षिणी अंचल भाग-2 के संयुक्त आयुक्त के पद पर प्रवीण कुमार और पटना दक्षिणी अंचल भाग-1 अभिक अवतांस को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं, अनुपम कुमार को गांधी मैदान और अनिल सिंह को दानापुर के संयुक्त आयुक्त बनाये गये है.वहीं गन्ना उद्योग विभाग के छह सहायक निदेशकों के तबादले किये गये हैं. इसके अलावे भी बड़े स्तर पर तबादले हुए हैं.

आठ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी व 157 सीडीपीओ का हुआ तबादला

समाज कल्याण विभाग ने 157 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व आठ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी का तबादला किया है. वहीं, विभाग ने बाल विकास परियोजना स्तर के 16 पदाधिकारी, जिला दिव्यांगज सहायक निदेशक एक, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक 15 और सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के छह लोगों का तबादला किया गया है. इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. यानी कुल 203 का तबादला किया गया है. दूसरी ओर पीएचइडी मेंपीएचइडी में कुल 66 अधिकारियों का तबादला हुआ है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें