Neeraj Chopra Wins Lausanne Diamond League 2023: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपने खेल का जौहर दिखाया है. ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग 2023 में शुक्रवार 30 जून को कमाल दिखाते हुए 87.66 मीटर का थ्रो करने के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस सीजन में यह उनकी लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले दोहा डायमंड लीग में भी उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था. यह उनका ओवरऑल डायमंड लीग का चौथा गोल्ड मेडल है.
चोट के बाद वापसी कर रहे 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा के लिए लुसाने डायमंड लीग में शुरुआत अच्छी नहीं रही. उनका पहला थ्रो फाउल करार दिया गया. फिर उन्होंने 83.52 और 85.04 मीटर का थ्रो किया. लेकिन अब भी वे अपने बेस्ट के करीब नहीं थे. इसके बाद चौथे राउंड में एक और फाउल हो गया. वहीं पांचवें राउंड में नीरज ने 87.66 मीटर के थ्रो करने के साथ खिताब अपने नाम किया. 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज अपने आखिरी थ्रो में 84.15 मीटर दूर भाला फेंका. वहीं जर्मनी के जूलियन वीबर अंत में 87.03 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
In the final round 👏
He left it late, but @Neeraj_chopra1 🇮🇳 found the strength in his final attempt, throwing 87.66m to seal the win 💪
📸 @matthewquine#DiamondLeague 💎 #LausanneDL 🇨🇭 #India pic.twitter.com/XqfcRSQ8EJ
— Wanda Diamond League (@Diamond_League) June 30, 2023
Neeraj Chopra Win Lausanne Diamond League with brilliant 87.66m throw
Good series of 83.52 , 85.04, 87.66 and 84.15 by Olympic Champion
Second win for neeraj at this year DL , he leads JT ranking after 2 meeting @afiindia pic.twitter.com/9UTJ0ebgCz
— Sports India (@SportsIndia3) June 30, 2023
आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा का इस साल में यह दूसरा गोल्ड है. वे दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे. इस जीत के साथ ही नीरज जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल कर इतिहास रचा था. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा अब जैवलिन थ्रो की रैंकिंग में नंबर-1 एथलीट बन गए हैं. वहीं, नीरज का यह 8वां इंटरनेशनल गोल्ड है. इससे पहले उन्होंने एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलिंपिक गेम्स और डायमंड लीग जैसे टूर्नामेंट में सोना जीता था.
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने 2023 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने की बात कही थी. हालांकि उन्होंने कहा था कि इसको लेकर उन पर कोई दवाब नहीं है. बता दें कि अब तक नीरज का सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है, जब वह स्टॉकहोम डायमंड लीग में वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स के साथ दूसरे स्थान पर रहे.