Shravani Mela 2023: आसनसोल डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा ने शुक्रवार को जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण कर श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म, न्यू सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, पोर्टिको सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर अधिकारी व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही मेले में श्रद्धालु व यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही स्टेशन परिसर पर लाइट, पंखा, बैठने की व्यवस्था, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, प्रतिक्षालय व साफ-सफाई को देखा. निरीक्षण के बाद डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में रेल अधिकारी व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये.
उन्होंने बताया कि मेला में आये श्रद्धालुओं व यात्रियों को स्टेशन पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. पूर्व के मेलाें के दौरान चलायी गयी स्पेशल ट्रेनें को इस बार भी चलाया जायेगा. इसके बाद अगर भीड़ बढ़ती है, तो मेला स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जायेगी. साथ ही ट्रेनों में बोगियों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. साथ ही ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाया जायेगा, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके. स्टेशन पर यात्रियों के ठहराव के लिए अतिरिक्त पंडाल निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही टिकट काउंटर की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी.
मौके पर आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज, मंडल के पदाधिकारी समेत स्टेशन प्रबंधक रवि शेखर, सीएस अखिलेश ओझा, गौतम प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार, नितेश कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
Also Read: देवघर में श्रावणी मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन, रेलवे स्टेशनों में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी