बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने अपने शुरुआती दिन में लगभग 9 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया. यह फ़िल्म ईद-उल-अज़हा की छुट्टी के मौके पर रिलीज हुई थी. हालांकि मेकर्स ने जितनी उम्मीद की थी. उसके मुताबिक ये कमाई नहीं कर पाई. भूल भुलैया 2 और लव आज कल के बाद सत्यप्रेम की कथा अब कार्तिक आर्यन की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. इधर प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष का कलेक्शन लगातार गिरते जा रहा है.
विदवान्स द्वारा निर्देशित सत्यप्रेम की कथा में कियारा-कार्तिक के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया मुख्य भूमिका में है. फिल्म ने पहले दिन जहां 9 करोड़ा का कलेक्शन किया था. वहीं sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इसने दूसरे दिन 7.20 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 16.45 करोड़ हो गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये लवस्टोरी वीकेंड पर रफ्तार पकड़ सकती है.बता दें कि सत्यप्रेम की कथा 60 करोड़ के बजट में बनी है.
लगभग दो सप्ताह तक सिनेमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद, प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म के कलेक्शन में हर दिन गिरावट देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स की मानें आदिपुरुष ने हिंदी बाजार में 15वें दिन सिर्फ 1 करोड़ कमाए हैं. निर्देशक ओम राउत की फिल्म का कुल कलेक्शन 283.33 करोड़ रुपये हो गया है. वर्ल्डवाइड, फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, लेकिन यह अपने कथित 500 करोड़ रुपये के बजट को वसूल नहीं कर पाई है.
Also Read: Satyaprem Ki Katha BO Collection Day 1: कार्तिक-कियारा की फिल्म का नहीं चला जादू, ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई
आदिपुरुष को कथित तौर पर 500 रुपये के मेगा बजट पर बनाया गया था. वहीं सत्यप्रेम की कथा का कुल बजट 60 करोड़ रुपये है. प्रभास की शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद 2023 की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की धमाकेदार जोड़ी सत्यप्रेम की कथा से पहले भूल भूलैया 2 में नजर आ चुके हैं.