9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 30-31 जुलाई को साहिबगंज में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन

झारखंड के साहिबगंज जिले के पतना स्थित बी. एस. ए. महिला महाविद्यालय में आगामी 30-31 जुलाई 2023 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन में देश-विदेश के ख्यातनाम पर्यावरणविद भाग ले रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन : झारखंड के साहिबगंज जिले के पतना स्थित बीएसए महिला महाविद्यालय में आगामी 30-31 जुलाई 2023 को आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन में देश-विदेश के ख्यातनाम पर्यावरणविद भाग ले रहे हैं. यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य व सम्मेलन आयोजक डॉ भानु देव सिंह ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्र रत्न पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह जी और दुमका के सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का उपकुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह के द्वारा किया जाएगा.

नेपाल के शिक्षाविद भी होंगे शामिल

साथ ही बताया कि इस सम्मेलन में कई अन्य शिक्षाविद और पर्यावरणविद भी मौजूद रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, सम्मेलन में नेपाल में स्थित विराट नगर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रख्यात शिक्षाविद डॉ घनश्याम लाल दास और केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के पूर्व कुलपति प्रो उदय प्रकाश सिन्हा एवं भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ जवाहर लाल सिंह मौजूद रहेंगे.

कई अन्य पर्यावरणविद रहेंगे मौजूद

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात पर्यावरणविद राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र रावत, विश्व जल परिषद के सदस्य, ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं बालाजी शिक्षण संस्थान समूह के प्रमुख पर्यावरणविद डॉ जगदीश चौधरी, प्रख्यात पत्रकार एवं नदी विषयक मामलों के विशेषज्ञ पर्यावरणविद पंकज चतुर्वेदी भी रहेंगे.

देश-विदेश के जाने-माने विचारक, पर्यावरणविद, शिक्षाविद आयेंगे

बुंदेलखंड में ‘अपना तालाब’ योजना के तहत किसानों के सहयोग से 55 हजार तालाब बनवाने वाले उन्नत कृषि विषयक मामलों के जानकार पर्यावरणविद, जाने-माने जलयोद्धा पुष्पेंद्र सिंह, उत्तराखंड में प्लास्टिक विरोधी अभियान की प्रमुख, ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर व थैले वाली महिला के नाम से विख्यात पर्यावरणविद डॉ अनुभा पुंढीर सहित देश-विदेश के जाने-माने विचारक, पर्यावरणविद, शिक्षाविद, जलयोद्धा और पर्यावरण प्रेमी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें