11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (2 से 8 जुलाई 2023): कैसा रहेगा इस सप्ताह आपका भाग्यफल ? जानें

साप्ताहिक राशिफल 2 जूलाई से 8 जुलाई 2023: मेष से मीन राशिवालों के लिए नया सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन इस हफ्ते की बेहतर प्लानिंग के साथ दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 से 9 जुलाई 2023): सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा सप्ताह ? एक बार जरूर पढ़ें…
मेष साप्ताहिक राशिफल

युवाओं के विशेष उन्नति का योग है. यदि आप सही ढंग से मेहनत करें तो आपको मनचाहा रिजल्ट मिल सकता है. अविवाहित हैं विवाह होने का संयोग बनेगा. पारिवारिक जीवन में शांति एंव खुशियां बनाए रखने के लिए आप हर संभव प्रयास करेंगे.स्वजन-कुटुम्बियों के सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन- मंगलवार, वृहस्पतिवार,

शुभ रंग- पिंक, गोल्डेन

शुभ तारीख-4,6

Also Read: साप्ताहिक मेष राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृष साप्ताहिक राशिफल

मन में किसी भी किस्म की नकारात्मक सोच न रखें अन्यथा परेशानी होगी.जॉब में बॉस का सहयोग मिलेगा,कारोबार में एक बड़ा अनुबंध अथवा कार्य मिलने की संभावना है. खुद को उलझनों से बचाने के लिए इस समय आपको किसी से भी कोई कमिटमेंट नहीं करना चाहिए.प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बंध सकता है. परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने का योग है.

शुभ दिन-सोमवार, बुधवार

शुभ रंग-सफेद, हरा,

शुभ तारीख-3,7

Also Read: साप्ताहिक वृष राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मिथुन साप्ताहिक राशिफल

बिजनेस में सफलता,आर्थिक लाभ.इच्छित कार्य सफल होगा. युवा वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा. पर्सनल लाइफ में कुछ जटिल समस्या का सामना होगा.यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है तो इस समय आप अपने संबंध को गोपनीय नहीं रख पायेंगे.फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियों को ठीक तरह से निभाएंगे.ससुराल पक्ष,माता-पिता,बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य के कारण आपको चिन्ता में डालेंगे.

शुभ दिन-शुक्रवार, शनिवार,

शुभ तारीख-2,6

शुभ रंग-हरा,नीला

Also Read: साप्ताहिक मिथुन राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपका आत्मविश्वास काफी प्रबल होगा.कैरियर में बढ़ियां परफॉमेंस देंगे. लव लाइफ के लिए बेहद अनुकूल है.नवविवाहित हैं तो वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.परिवार में सन्तान होने का योग भी चल रहा है. इस सप्ताह सामाजिक और पारिवारिक सर्कल में सम्मान व स्टेटस में सबसे ऊपर होंगे.आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन-सोमवार, बृहस्पतिवार,

शुभ तारीख-3,5

शुभ रंग-गोल्डेन, मैरून

Also Read: साप्ताहिक कर्क राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
सिंह साप्ताहिक राशिफल

नई जॉब के लिए आपको प्रपोजल मिल सकता है.कम्प्यूटर,स्पेस तकनीक,सामाजिक कार्य,और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े युवाओं की विशेष उन्नति होगी. रोमांस के लिए समय अच्छा है.आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी. फैमिली लाइफ में मनोरंजन तथा मेल-जोल और मित्रों,भोज और समारोहों में सम्मिलित करने का अवसर मिलेगा.

शुभ दिन-रविवार, बृहस्पतिवार

शुभ तारीख-2,6

शुभ रंग-गुलाबी, सिन्दुरी

Also Read: साप्ताहिक सिंह राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कन्या साप्ताहिक राशिफल

जॉब की तलाश में हैं और हैं और परीक्षा या इंटरव्यू आदि में सम्मिलित होने वाले हैं तो आपको सफलता मिलेगी. अपने पार्टनर के साथ मौज-मस्ती,खुशी से व्यतीत होगा.अविवाहितों को विवाह होने का योग है. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है.जीवन साथी और परिवार के सदस्य धार्मिक यात्रा में जा सकते हैं.

शुभ दिन-बुधवार,शुक्रवार

शुभ तारीख-6,7

शुभ रंग– सफेद,हरा

Also Read: साप्ताहिक कन्या राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
तुला साप्ताहिक राशिफल

सफलता मिलने के लिए आपको कुछ वक्त ओर इंतजार करना पड़ेगा. जॉब में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.युवाओं अपने लक्ष्य हासिल करने में समर्थ होंगे. पर्सनल लाइफ में आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं.जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.पूजा-पाठ,धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.रिश्तेदारों के आगमन से खुशी का वातावरण बनेगा.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार

शुभ तारीख-6,8

शुभ रंग-सिल्वर,नीला

Also Read: साप्ताहिक तुला राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

युवा वर्ग कार्यक्षेत्र में पूरे जोश व उत्साह से कार्य करेंगे.आपके काम-काज के साथ ग्लैमर भी जुड़ेगा.परीक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति होगी.आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे. रोमांस,फन,लव के लिए समय अच्छा है. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे.

शुभ दिन-मंगलवार,बृहस्पतिवार

शुभ तारीख-3,7

शुभ रंग-लाल,गेहुंआ

Also Read: साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
धनु साप्ताहिक राशिफल

पॉजिटिव सोच को लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.नई नौकरी के लिए आपको प्रपोजल मिल सकता है. म-प्रसंगों में अभिनव सुख मिलेगा.आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होंगी. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा.स्वजन-प्रियजनों का आवागमण,धार्मिक कार्य में रुचि,आसपास का माहौल खुशनुमा रहेगा.

शुभ दिन-रविवार,गुरुवार

शुभ तारीख-3,6

शुभ रंग-पिंक,गोल्डेन

Also Read: साप्ताहिक धनु राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मकर साप्ताहिक राशिफल

कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी. कारोबार में अचानक फायदा या धनप्राप्ति के योग है. पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है,प्रेमी-प्रेमिका के आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.वैवाहिक जीवन में कोई बड़ी समस्या का आसानी से समाधान मिलेगा. फैमिली में सुख-शांति का वातावरण,स्वजन-मित्रों से सुख-सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार

शुभ तारीख-4,8

शुभ रंग-हरा,काला

Also Read: साप्ताहिक मकर राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
कुंभ साप्ताहिक राशिफल

नया काम करने जा रहे हैं तो आपको नई राह मिलेगी.कैरियर को लेकर जो चिन्ता थी वह दूर होगी.नौकरी में पदोन्नति होने का संयोग बनेगा. अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.कइ शुभ समाचार मिलेंगे. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में परिजनों से प्यार तथा आनन्द का अनुभव करेंगे.

शुभ दिन-सोमवार,शुक्रवार

शुभ तारीख-2,8

शुभ रंग-सफेद, नीला

Also Read: साप्ताहिक कुंभ राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें
मीन साप्ताहिक राशिफल

परिस्थितियां सामान्य रहेगी.बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी.आमदनी के नये स्रोत प्राप्त होंगे. कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है. इस सप्ताह आप फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगें.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मेहमानों का आगमन होगा.गृह- भूमि-वाहन व भौतिक साधनों में बढोत्तरी होगी.

शुभ दिन-रविवार,मंगलवार

शुभ तारीख-5,8

शुभ रंग-सिन्दुरी, ऑरेंज

Also Read: साप्ताहिक मीन राशिफल 02 जुलाई 2023 से 08 जुलाई 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें