Bihar Crime News: भागलपुर के टॉप 10 अपराधियों में शामिल मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के भतोड़िया निवासी कपिल यादव सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके कपिल यादव को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ लूट के नौ, डकैती के दो, हत्या का एक, आर्म्स एक्ट के आठ व अन्य चार केस दर्ज हैं. कपिल ने शहर में कई डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है. इससे पहले भी पुलिस उसे कई बार गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.
कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर पुलिस ने भतोड़िया गांव के कपिल यादव, कंपनी यादव, उत्तम यादव और करेला गांव निवासी दिलीप यादव और वीरेंद्र यादव गिरफ्तार किया और शनिवार को जेल भेज दिया है.
नाथनगर के कुख्यात कपिल यादव की गिरफ्तारी के बाद भागलपुर पुलिस ने चैन की नींद ली है. वही इलाके मे उसकी गिरफ्तारी की चर्चा भी जोरों पर है.सूत्रों की मानें तो कपिल भतोड़िया मे रहकर अपना गैंग चलाता था.बाइपास पर मोटरसाइकिल व राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भी सरगना है.उसके नेतृत्व मे बाइपास मे अधिकतर लूट को अंजाम दिया जाता है.इलाके के नवसिखुआ बदमाशों को उसने तालिम देकर बड़ा अपराधी बनाना चाहता है जिससे कि वो उसके लिए काम कर सके.इसमें अधिकतर बेहद कम उम्र के लडके शामिल हैं जो कपिल के बहकावे मे आकर लूटपाट करते है.
बताया जाता है कि कुख्यात कपिल ‘तेरे नाम गिरोह’ का सरगना है.वो साल 2021 मे तब चर्चा मे विशेष रूप से आया था जब उसकी गिरफ्तारी जदयू सांसद अजय मंडल के घोघा स्थित घर के आगे से हुई थी. कुख्यात कपिल यादव को पुलिस की स्पेशल टीम ने घोघा थाना क्षेत्र के कुलकुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया था.हालांकि सांसद के तरफ से दलील दी गयी थी कि कपिल उनके पास सड़क मांगने आया था.वहीं सूत्र बताते है कि कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के सफेदपोश से कपिल के मधुर संबंध है और वो उन सफेदपोशों के लिए काम भी करता है.
कपिल यादव भागलपुर पुलिस की लिस्ट मे टॉप10 में है. सूत्रों ने बताया कि वो अभी भी शूटर का काम करता है और हत्या की सुपारी लेता है.उसके पास बडे़- बडे़ अपराधी दूर-दूर से आते है.कुछ बाहर के बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देकर उसके पास छिपने आते हैं. मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र के मनोहरपुर बाइपास के पास 2019 में अमरपुर के कुख्यात अपराधी लाखो दास की हत्या कर सजौर का कुख्यात बदमाश बुचकुन घोष कपिल यादव के घर ही छिपा था.
कपिल यादव का डेढ दशक पहले बरारी व शहरी थानाक्षेत्र में बड़ा बोलबाला था.उसने खंजरपुर व अन्य इलाके मे रंगदारी की कई घटना को अंजाम दिया था.बडे़ बडे़ लोगों से डिमांड करना उसकी फितरत बन गयी थी.इसके अलावा शहर मे बड़ी बड़ी डकैती हुई जिसमें सजौर के बुचकुन घोष और भतोड़िया के कपिल यादव का हाथ होना सामने आया.इस मामले में ये लोग जेल भी गये.इसके साथ ही शहर के बडे़ अपराध मे इनलोगो की संलिप्तता उजागर हुई.बताया जाता है कि कपिल और बुचकुन दोनों हिम्मत बेखौफ रहते थे.इन्हें पुलिस और सामने वाले टार्गेट से जरा भी डर नहीं लगता है.बार -बार जेल जाने के बाद भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और अपराध को बेखौफ होकर अंजाम देता रहा.
Published By: Thakur Shaktilochan