21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 2023: गायक कैलाश खेर सुल्तानगंज में बांधेंगे समा, क्या उद्घाटन समारोह में आएंगे सीएम नीतीश? जानिए

श्रावणी मेला 2023 (Sawan Mela 2023) का उद्घाटन 4 जुलाई को होने जा रहा है. सुल्तानगंज के गंगा घाट पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है जिसकी तैयारी जोरों पर है. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार शिरकत नहीं करेंगे, ये साफ हो गया है. जानिए गेस्ट लिस्ट और अन्य जानकारी...

श्रावणी मेला 2023 (Sawan Mela 2023) की शुरुआत 4 जुलाई से होने जा रही है. मंगलवार को सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर उद्घाटन समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. सिंगर कैलाश खेर को इस बार बुलाया गया है जो अपनी गीत से गंगा घाट किनारे बने मंच से समा बांधेंगे. वहीं इस कार्यक्रम (Shravani Mela) में इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हो सकेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से इसकी सूचना दे दी गयी है.

सिंगर कैलाश खेर बांधेंगे समा..

सावन मेला 2023 को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उद्घाटन के दिन चार जुलाई को कैलाश खेर का कार्यक्रम होगा. नमामि गंगे घाट पर कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है. पिरामिड फैबकॉन इवेंट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड को इस बार तैयारियों की जिम्मेदारी दी गयी है. जिनकी टीम गंगा घाट पर जोर-शोर से तैयारियों में लगी है. श्रोताओं के लिए दो पंडाल बनाए जा रहे हैं. साइट मैनेजर अभिषेक आचार्य ने बताया कि इस बार भी श्रावणी मेले के ही थीम पर मंच को सजाया जा रहा है. कलाकारों के लिए एयर कंडिशन ग्रीन रूम तैयार किए गए हैं. बता दें कि पिछली बार गायक हंसराज रघुवंशी को बुलाया गया था.


Also Read: श्रावणी मेला 2023: भागलपुर-सुल्तानगंज NH-80 की दुर्दशा कांवरियों के लिए बनी मुसीबत, कीचड़ में फंस रहे वाहन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं आने की वजह..

वहीं श्रावणी मेला 2023 के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं आ सकेंगे. इसकी सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उपसचिव अनिल कुमार पांडेय ने भागलपुर जिला प्रशासन को दी है. उपसचिव ने कहा है कि मुख्यमंत्री अन्य कार्यक्रम में व्यस्त हैं. इस कारण श्रावणी मेला के कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे.

तेजस्वी के भी आने की संभावना कम, ये मंत्री आएंगे..

वहीं अब तक श्रावणी मेला 2023 के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने वालों में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता, पीएचइडी मंत्री ललित यादव व जिले के प्रभारी मंत्री सर्वजीत कुमार के आने की सूचना मिली है. सूत्रों के अनुसार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भी आने की संभावना कम है. जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री सहित विभिन्न विभागों के मंत्री को आमंत्रित किया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें