बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की शाम एक ट्रैफिक पुलिस जवान के द्वारा 15 किलो सोना लेकर फरार होनी की चर्चा जोर शोर से होती रही. हालांकि, बाद में इस बात को लोगों ने अफवाह मान लिया. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम गांधी मैदान थाने के बाकरगंज या गोलघर इलाके से एक सोना कारोबारी से एक ट्रैफिक पुलिस के जवान द्वारा झांसा देकर 7.50 करोड़ कीमत का 15 किलाे साेना लेकर फरार होने की चर्चा पटना पुलिस के बीच थी. हालांकि, किसी ने थाने में घटना से संबंधित शिकायत नहीं की है. जिसके कारण कदमकुआं, गांधी मैदान व पीरबहोर थाने की पुलिस भी हलकान रही.
चर्चा इस बात की थी कि किसी ट्रैफिक पुलिस के जवान ने सोना कारोबारी को झांसे में लेकर उनसे 15 किलो सोना ले लिया और फरार हो गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस तरह की खबर चलने के बाद मीडियाकर्मियों ने जब एसएसपी राजीव मिश्रा से पूछा तो उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना की कोई भी शिकायत किसी भी थाने में नहीं पहुंची है. हालांकि, इस घटना को लेकर जांच करायी जा रही है. इधर, अब यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अगर किसी सोना कारोबारी के साथ इस तरह की घटना हुई है तो उसने शिकायत क्यों नहीं की.
Also Read: बिहार: जदयू में चुनाव की तैयारी तेज, आज से तीन दिनों तक सीएम नीतीश कुमार करेंगे पार्टी सांसदों से मुलाकात
बता दें कि किसी भी विषय में सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से समाज में अफवाह फैलाना एक कानूनी अपराध है. ऐसे करने पर पुलिक के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि, आज कल पुलिस के साइबर सेल के द्वारा ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. साथ ही, उन्हें चिन्हिंत करके कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस ट्रैफिक जवान के द्वारा सोना लेकर भागने की बात को लेकर भी सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.