लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों की मौत हो गई है. बलिया जिले में शनिवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने से चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई. फेफना थाना क्षेत्र के मिड्डा गांव में खेत में धान की रोपाई करवा रहा दद्दन खरवार, मनियर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में प्रजापति और पकड़ी थाना क्षेत्र के निवासी भोला चौहान भी बिजली से गंभीर से रूप से झुलस गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
अम्बेडकरनगर के भीटी के सम्मनपुर चितौनिया गांव में शनिवार शाम बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सम्मनपुर चितौनिया गांव में 35 वर्षीय नीरज पांडेय और 28 वर्षीय सचिन यादव गांव के बाहर एक दुकान पर दो अन्य युवकों के साथ बैठे थे. बारिश के दौरान अचानक दुकान पर बिजली गिरने से नीरज और सचिन की मौके पर मौत हो गई. जबकि दिव्यांश और संजय पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से हुई जनहानि पर शोक जताया है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जगहों पर तेज बारिश के आसार हैं. इनमें प्रयागराज, गोरखपुर और देवरिया के साथ ही वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़ जौसे कुल 50 जिले शामिल हैं. इस दौरान पूर्वांचल में जमकर बारिश होगी. बारिश का सिलसिला फिलहाल सोमवार तक जारी रहने वाला है. लखनऊ में अभी तक 10 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है. मौसम विभाग ने यूपी के अधिकांश हिस्सों बारिश के साथ मेघगर्जन एवं वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से घर पर रहने और मौसम सही होने का इंतजार करने के लिए कहा है. क्योंकि ऐसे में आकाशीय बिजली के गिरने का खतरा बना रहता है.
Also Read: आगरा के मनसुखपुरा थाने में बिच्छुओं की भरमार, बरसात में चिमटा-मटका और टार्च लेकर बिच्छू पकड़ते हैं पुलिसकर्मी
बाराबंकी, फतेहपुर, वाराणसी के अलावा कानपुर, प्रयागराज, बलिया जिले में और हमीरपुर, महाराजगंज, प्रयागराज व गोरखपुर, बांदा के साथ ही आजमगढ़, महाराजगंज, आगरा व औरैया में शनिवार को जमकर बारिश हुई. बाराबंकी की बात करें तो सुबह के समय बूंदाबांदी होने के बाद भी पूरे दिन काले बादलों का डेरा लगा रहा. श्रावस्ती में हल्की बारिश हुई और कई जिलों में रुक-रुककर बादल बरसते रहे. अमेठी की बात करें तो रात से ही बारिश जारी है और बाराबंकी में सुबह के समय से बूंदाबांदी के बाद ही पूरे दिन काले बादलों का डेरा लगा रहा. श्रावस्ती में हल्की बारिश हुई.