14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम विभाग का अलर्ट : श्रावण के पहले दिन संताल परगना के इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि श्रावण मास के पहले दिन झारखंड के संताल परगना में चार जिलों में भारी बारिश होगी. जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं.

Undefined
मौसम विभाग का अलर्ट : श्रावण के पहले दिन संताल परगना के इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश 6

श्रावणी मेला के पहले दिन संताल परगना के कम से कम चार जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने रविवार को यह चेतावनी जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी करदिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में 4 जुलाई (मंगलवार) को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.

Undefined
मौसम विभाग का अलर्ट : श्रावण के पहले दिन संताल परगना के इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश 7

साहिबगंज झारखंड का एकमात्र जिला है, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. साहिबगंज में एक जून 2023 से 2 जुलाई 2023 की सुबह साढ़े आठ बजे तक 355 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 40 फीसदी अधिक है. इस अवधि के दौरान आमतौर पर साहिबगंज जिले में 253.7 मिलीमीटर वर्षा होती है, जिसे सामान्य माना जाता है.

Undefined
मौसम विभाग का अलर्ट : श्रावण के पहले दिन संताल परगना के इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश 8

सिमडेगा और पलामू में सामान्य वर्षा हुई है. बाकी 21 जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई है. चतरा में सामान्य से 78 फीसदी कम वर्षा हुई है, तो धनबाद में 73 फीसदी, जामताड़ा में 71 फीसदी, सरायकेला-खरसावां में 63 फीसदी, गिरिडीह में 62 फीसदी, लातेहार और रामगढ़ में 61-61 फीसदी तक कम वर्षा हुई है. पूरे झारखंड की बात करें, तो 206.5 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन हुई सिर्फ 119 मिमी. 42 फीसदी कम.

Undefined
मौसम विभाग का अलर्ट : श्रावण के पहले दिन संताल परगना के इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश 9

झारखंड की राजधानी रांची में अगले 5 दिनों तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. खासकर 2 और 3 जुलाई को. 4 जुलाई को एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने का पूर्वानुमान रांची स्थित मौसम केंद्र ने जारी किया है. 5 और 6 जुलाई को भी रांची में एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.

Undefined
मौसम विभाग का अलर्ट : श्रावण के पहले दिन संताल परगना के इन 4 जिलों में होगी भारी बारिश 10

मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई, जबकि कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक वर्षा साहिबगंज जिले के राजमहल में हुई. यहां 198 मिलीमीटर वर्षा हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38 डिग्री चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रांची में दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें