21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में पाकिस्तानी लड़की से जुड़े निकले युवक के तार, एनआईए की टीम कर रही पूछताछ

बरेली में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापेमारी की है. जिस शख्स के घर पर यह कार्रवाई चल रही है वह पेंटर है. उस पर पाकिस्तानी नंबर पर काफी समय से बात करने का आरोप है.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पालिका आंवला के मोहल्ला पक्का कटरा निवासी एक युवक के घर पर रविवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापा मारा है. यह युवक पेंटर है. इस पर पाकिस्तानी नंबर पर काफी समय से बात करने का आरोप है. एनआईए टीम ने आरोपी पेंटर का मोबाइल कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही पूछताछ की जा रही है. मगर, स्थानीय पुलिस को घर में प्रवेश नहीं दिया गया है. स्थानीय पुलिस घर के बाहर सुरक्षा के लिहाज से तैनात है. मगर, टीम के आने के बाद से आंवला में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, आंवला कोतवाली के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने फोन पर बताया कि पेंटर तौफीक नामक युवक के घर पर एनआईए टीम ने छापा मारा है. सुबह से पूछताछ जारी है. मगर, किस लिए छापा मारा गया है. इसकी जानकारी नहीं है. टीम ने कुछ बताया भी नहीं है. हालांकि, आंवला नगर पालिका के कुछ लोगों ने दबीं जुंबा से बताया कि पेंटर तौफीक सऊदी अरब में पेंटिंग का काम करता था. मगर, वह कुछ समय पहले तबीयत खराब होने के बाद घर लौट आया. यहां आने के बाद आंवला में ही पेंटिंग का काम करने लगा.

सऊदी अरब की एक महिला से फोन पर करता था बात

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो आरोपी की सऊदी अरब में एक महिला से फोन पर बात होती थी. दोनों की बातचीत का सिलसिला घर आने के बाद भी चालू था. कुछ लोग इसको प्रेम प्रसंग का भी मामला बता रहे हैं. इसलिए फोन पर हर दिन बात होती थी. पाकिस्तानी मोबाइल नंबर पर लगातार बात होने के बाद काफी समय से नंबर ट्रेस किया जा रहा था. इसके बाद ही टीम ने छापा मारा है. मोहल्ले के लोगों का कहना है की टीम पूछताछ कर रही है.

Also Read: बरेली में वर्दी पहनकर रौब दिखाने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जानें कैसे आया हिरासत में…

इसके साथ ही घर की तलाशी भी ली गई है. आरोपी के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में एनआईए की टीम के सदस्यों से भी बात करने की कोशिश की गई. मगर, कोई संपर्क नहीं हो सका. सिर्फ यह बताया गया है कि एनआईए की एक 5 सदस्यीय टीम इंस्पेक्टर आलोक कुमार के नेतृत्व में जांच करने आई है. एनआईए की टीम की छापेमारी से नगर पालिका के साथ बरेली तक चर्चा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें