पंचायत चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त पर निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता श्री अधिकारी ने कहा कि एसईसी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक संगठन के रूप में काम कर रहे हैं. ममता बनर्जी उन्हें जो कहती है, वह वही करते हैं. शुभेंदु अधिकारी ने राज्य चुनाव आयुक्त को भ्रष्ट आईएएस अधिकारी करार दिया.
बंगाल में कानून का राज नहीं
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त को सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगायी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप एक निष्पक्ष संस्था हैं. ऐसे में केंद्रीय बलों को बंगाल में चुनाव के दौरान तैनात किये जाने से रोकने के लिए आप क्यों यहां आये. श्री अधिकारी ने कहा कि बंगाल में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. शासक जो बोलता है, वही कानून चलता है.
चुनावी हिंसा पर राज्यपाल ने जतायी थी चिंता
पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से बंगाल में जारी हिंसा को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस की ओर से जतायी गयी चिंता पर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. इस पर बंगाल के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है ही नहीं. राज्यपाल को अब समझ आ गया है कि यहां क्या चल रहा है. उन्हें जमीन पर उतरने में थोड़ी देर हो गयी, लेकिन उन्हें अपनी यह पहल आगे भी जारी रखनी होगी.
राज्यपाल हमारे संवैधानिक प्रमुख : शुभेंदु अधिकारी
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि राज्यपाल हमारे संवैधानिक प्रमुख हैं. वह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राज्यपाल को आगे भी जमीन पर उतरकर स्थिति को देखना होगा. राज्य में परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है. राज्यपाल को देखना होगा कि राज्य की स्थिति क्या है. उन्हें केंद्र को इसके बारे में पूरी रिपोर्ट भी देनी चाहिए.
#WATCH | Siliguri: Governor is our constitutional head and is trying to discharge his duties. There is a lawlessness situation here. Family rule is going on here…We are working to restore democracy here: West Bengal LoP Suvendu Adhikari pic.twitter.com/sLiWClCSxc
— ANI (@ANI) July 2, 2023
सौगत राय का मानसिक संतुलन हिल गया
एक सवाल के जवाब में सौगत राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सीनियर लीडर सौगत राय का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वे बुजुर्ग नेता हैं. चूंकि उम्र बहुत ज्यादा हो गयी है, इसलिए उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है. बता दें कि सौगत राय ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस को विपक्षी दलों की जरूरत नहीं है.
Also Read: जमीन पर जंग और चुनाव के मंच पर नौटंकी, इस बार भी BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने लूटी महफिल