लखनऊ. सहारनपुर में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला करने करने वाले चारों आरोपियों को कैमरे के सामने लाकर पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. डीआईजी ने बताया कि चारों हमलावरों ने चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली व अन्य स्थानों पर लगातार दिए बयान से आहत होकर हमला किया था.
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 28 जून 2023 की सुबह हम विक्की (करनाल) को मेरठ से लेकर लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में रोहाना कला टोल के पास खाने के लिए ढाबे पर रुके थे. इस दौरान पता चला कि चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ इसी मार्ग से देवबंद में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद ने दिल्ली व आस पास की जगहों पर कुछ महीने पहले उल्टे-सीधे बयान दिए गए थे, जिससे हम बहुत आहत थे.
टोल के पास इसके कार्यक्रम की जानकारी होने पर उसी वक्त हमने इसे निपटाने की ठान ली. इसके बाद हम भी देवबंद पहुंच गए और कार्यक्रम की रैकी की. हमारे पास दो तमंचे थे. चंद्रशेखर जैसे ही कार्यक्रम से गाड़ी में बैठकर निकला तो कुछ दूर जाकर स्पीड ब्रेकर की वजह से गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई. इसी दौरान चंद्रशेखर की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए फायरिंग कर दी. दो राउंड फायरिंग पीछे बैठे हुए विक्की (रणखंडी) व एक राउंड फायरिंग प्रशांत ने की.
Also Read: यूपी के सरकारी शिक्षकों को लगा झटका, 69 हजार शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के ट्रांसफर पर लगी रोक
फायरिंग करने के बाद वहां से भाग निकले. कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी का तेल खत्म हो गया और हमलावर गाड़ी मिरगपुर में छोड़कर भाग गए. इसके बाद वे जंगलों में छिप गए और फिर किसी तरह छुपते हुए अंबाला पहुंच गए. वहीं, पुलिस ने अंबाला में चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. आज सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
-
विकास उर्फ विक्की पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर
-
प्रशांत पुत्र विक्रम कुमार निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर
-
लवीश पुत्र विरेंद्र सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर
-
विकास उर्फ विक्की पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम गादर थाना निसिंग जिला करनाल हरियाणा
वहीं, बहराइच में राष्ट्रीय सकिल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर हमारे मित्र हैं और इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था भी प्रदान की जाएगी.