पटना. मेट्रो निर्माण में लगी क्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. 4 साल का बच्चा अपनी मां को अपनी आंखों के सामने मरता हुआ देख दम तोड़ दिया. रविवार दोपहर बाद हुए इस हादसे के बाद लोग गुस्से में हंगामा करने लगे. घटना पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में बायपास रोड पर हुई. उग्र भीड़ ने रास्ते से गुजर रहीं कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. मृतक महिला की पहचान वेदमिया देवी के रूप में की गई है, जबकि उनका बेटा प्रिंस कुमार था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट नगर मोड़ के पास एनएच-30 पर मेट्रो डिपो का निर्माण कार्य चल रहा था. वहीं सड़क के किनारे बहुत सारे गरीब लोग झुग्गी झोपड़ी गिरा कर वहां अपनी जीवन बसर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रविवार को मेट्रो के काम के क्रम में एक क्रेन गाड़ी जैसे ही चालू करके आगे बढ़ी अचानक वेदमिया देवी के गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गयी. महिला के ठीक बगल में उनका 4 वर्ष का बेटा प्रिंस भी सो रहा था. इस घटना को देखकर वह जोर जोर से रोने लगा और रोते रोते उस मासूम की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना को देखकर आसपास के लोग भड़क उठे और आक्रोशित होकर क्रेन पर पत्थर फेंककर जमकर तोड़फोड़ करने लगे. इस घटना के बीच चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क को करीब एक घंटे तक जाम रखा और जमकर हंगामा किया. जाम के दौरान काफी दूर तक छोटी बड़ी गाड़ियों की कतारें लग गयी. इस दौरान लोगों ने क्रेन के भी शीशे तोड़ डाले और क्रेन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अगम कुआं थाना, बाईपास थाना, राम कृष्णा नगर थाना सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गयी. अगम कुआं थाने की पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.