19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey India League: अगले साल नये प्रारूप में फिर से लॉन्च होगा HIL! महिला टीम भी लेगी हिस्सा

हॉकी इंडिया लीग नये तेवर और नये प्रारूप में एक बार फिर लॉन्च होने वाला है. उम्मीद है अगले साल से यह घरेलू टूर्नामेंट फिर से शुरू हो जायेगा. हॉकी इंडिया ने हॉकी की वैश्विक संस्था से इसके लिए अलग विंडो की मांग की है. महिला टीम के लिए लीग आयोजित करने की योजना है.

हॉकी इंडिया सात साल के अंतराल के बाद फ्रेंचाइजी आधारित लीग को पुनर्जीवित करने की कोशिश में है जिससे बहुप्रतीक्षित हॉकी इंडिया लीग (HIL) अगले साल या 2025 की शुरुआत में एक नये अवतार में शुरू हो सकती है. एचआईएल को 2017 में वित्तीय मुद्दों और टीम मालिकों के असहयोग के कारण निलंबित कर दिया गया था. हॉकी इंडिया इस लीग को पेरिस ओलंपिक के बाद आयोजित करने की योजना बना रहा है जिसमें पहली बार महिलाओं के मुकाबले भी होंगे.

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ से मांगी गयी अलग विंडो

पूर्व ओलंपियन दिलीप तिर्की के नेतृत्व में हॉकी इंडिया ने एचआईएल के माध्यम से उभरते हुए खिलाड़ियों को अनुभव प्रदान करके देश में हॉकी परिदृश्य को फिर से जीवित करने की योजना बनायी है. हॉकी इंडिया ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) से अगले साल टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए विंडो (समय) की मांग की है और वह इस खेल के वैश्विक निकाय से प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है.

Also Read: हॉकी विश्व कप 2023 की मेजबानी गंवा सकता है भारत, अगले महीने हॉकी महासंघ का दल करेगा दौरा
दिलीप तिर्की ने कही यह बात

तिर्की ने पीटीआई भाषा से विशेष बातचीत में कहा, ‘हमें अभी तक कोई विंडो नहीं मिली है, लेकिन हमने एफआईएच से एक विंडो मांगी है. हमने ओलंपिक के बाद अगले साल दिसंबर या 2025 जनवरी में एक विंडो मांगी है.’ उन्होंने कहा कि हमें अब भी एफआईएच से आधिकारिक जवाब का इंतजार है. उन्होंने कहा, ‘हम इस बार पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एचआईएल आयोजित करने की योजना बना रहे हैं. पहले यह सिर्फ पुरुषों के लिए होता था लेकिन हम चाहते हैं कि हमारी महिला खिलाड़ियों को भी अनुभव मिले.’

महिला टीम में लेगी हिस्सा

हॉकी इंडिया की योजना इस लीग को पुरुष वर्ग में आठ टीमों और महिला वर्ग में चार टीमों के साथ कराने की है. हॉकी इंडिया ने इस लीग के वाणिज्यिक और विपणन भागीदार के तौर पर ‘बिग बैंग मीडिया वेंचर्स’ से करार किया है. तिर्की ने कहा, ‘एचआईएल से देश के युवा खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर के खेल का अनुभव मिलेगा. यह उनके लिए बड़ा मंच होगा क्योंकि दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने से बहुमूल्य अनुभव मिलेगा.’

जुलाई में हो सकती है बैठक

अनुमान है कि हॉकी इंडिया पांच जुलाई को अपने वाणिज्यिक भागीदारों सहित खेल के सभी हितधारकों के साथ एक बैठक आयोजित करेगा. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने भी पुष्टि की कि एचआईएल को अगले साल एक नये तरीके से पेश किया जायेगा और राष्ट्रीय महासंघ लीग को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. भोला नाथ ने कहा, ‘एचआईएल हमारे बच्चे की तरह है और हम इसे बड़े पैमाने पर वापस लाना चाहते हैं. यह हमारे चुनावी एजेंडे में से एक था और हम इसे सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.’ एचआईएल की शुरुआत 2013 में छह टीमों के साथ हुई थी. इसे जनवरी और फरवरी के महीने में खेला जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें