बिहार के मुजफ्फरपुर में सदर और मनियारी थाना क्षेत्र की सीमा माधोपुर हाट के पास प्रॉपर्टी डीलर राजीव कुमार सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना करीब शाम साढ़े छह बजे की है. गोली मारने के बाद उनसे हाथापाई भी की गयी है. जिसमें उनका चश्मा टूट गया है.प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद में गोली मारने की बात बतायी जा रही है. फिलहाल उन्हें बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. गोली उनके पीठ में लगी है. डॉक्टर ऑपरेशन कर पीठ से गोली निकालने की तैयारी में थे. पुलिस घटनास्थल और अस्पताल में कैंप कर रही है. उनके बयान के बाद गोली मारने की वजह का खुलासा होने की जानकारी पुलिस द्वारा बतायी जा रही है. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में घटनास्थल पर शराब पार्टी के सबूत मिले है. हालांकि, पुलिस यह नहीं बता रही कि वहां से शराब या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की है या नहीं. थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि माधोपुर हॉट के पास गोली मारी गयी है. पीठ पर एक गोली लगी है. संभव है कि पीछे से गोली चलायी गयी है. उनके साथ के एक और व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना है.
पत्नी वंदना देवी ने बताया कि राजीव कुमार सिंह मूलत: सकरा थाना के भरवाड़ी के रहने वाले हैं. वर्तमान में मझौली धर्मदास में परिवार संग रहते हैं. रविवार की शाम करीब चार से पांच बजे के बीच एक परिचित के साथ शहर जाने की बात बोलकर घर से निकले थे. शाम करीब साढ़े छह बजे के बाद सूचना मिली कि उन्हें किसी ने गोली मार दिया है और एक निजी अस्पताल में भर्ती है. जिसके बाद वह वहां पहुंची. जो व्यक्ति उनके साथ थे, वह भी जख्मी है. उनका भी शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है. वंदना ने बताया कि उक्त व्यक्ति से गोली कांड के संबंध में जानकारी ली है. लेकिन वह बोलने की स्थिति में नहीं है.
Also Read: नीतीश कुमार के अंदर कॉलेज के दिनों की वो टीस जानिए, जिसकी वजह से बिहार में लागू कर गए पूर्ण शराबबंदी…
सूत्रों की माने तो राजीव कुमार सिंह का कच्ची पक्की के एक प्रॉपर्टी डीलर से अदावत है. बीते महीने इंडियन राय हत्याकांड में भी उक्त प्रॉपर्टी डीलर का नाम सामने आया था. फिलहाल वह फरार ही चल रहा है. रविवार शाम में उसी सिंडिकेट के साथ राजीव देखे भी गये थे. इसके बाद पुलिस को आशंका है कि उक्त गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है.
पत्नी ने बताया कि वह शहर जाने की बात बोलकर घर से बाइक से निकले थे. लेकिन, वह माधोपुर हाट कैसे पहुंचे. यह उन्हें नहीं जानकारी है. यह सिर्फ वह बता सकते है, जो उनके साथ बाइक पर थे. राजीव का मोबाइल और बाइक का सुराग भी खबर लिखे जाने तक नहीं मिल सका था. मोबाइल से भी गोली कांड का पर्दा उठ सकता है.
इधर, सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा शाम में दिघरा इलाके में रोको-टोको अभियान चला रहें थे. बाइक चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसबीच वह घटनास्थल पर पहुंचे. फिर उन्हें बताया गया कि जख्मी कच्ची पक्की स्थित अस्पताल में भर्ती है. वहां भी गये. लेकिन, वहां का व्यवस्था देखकर उसे बैरिया स्थित अस्पताल में पुलिस बल के साथ भेजा.