21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसपा संगठन में बड़ा बदलाव, बरेली जोन के मुख्य इंचार्ज बनें शमसुद्दीन, जानें किस-किस को मिली जिम्मेदारी

बदायूं का रक्षपाल निमेष, पीलीभीत में भगवान सिंह गौतम और शाहजहांपुर में उदयवीर सिंह को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. जगदीश प्रसाद, अजय सागर, सुमेर सिंह गौतम, राजीव कुमार सिंह, ऋषि पाल सिंह बाल्मीकि, राज बाबू पटेल, रामदास कश्यप, दयाशंकर मौर्या विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है.

बरेली : बसपा को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद नगर निकाय चुनाव 2023 में भी बड़ा सियासी नुकसान हुआ है. मेरठ और अलीगढ़ नगर निगम की मेयर सीट हाथ से जाने के साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी पार्टी प्रत्याशियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा. मगर अब बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. मुख्य जोन इंचार्ज शमसुद्दीन राईन को मेरठ से हटाकर बरेली मंडल में भेजा गया है.

मेरठ मंडल का मुख्य जोन इंचार्ज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली को बनाया गया है. वह मेरठ की किठौर नगर पंचायत के रहने वाले हैं. जिससे मेरठ मंडल की लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की जा सके. बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर जिलों के मुख्य जोन इंचार्ज शमसुद्दीन राईन के साथ सांसद गिरीश चंद्र जाटव और सूरज सिंह को भी दी गई है.इससे पहले बरेली मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज नौशाद अली, राजकुमार गौतम, और प्रदीप जाटव को निकाय चुनाव में करारी हार के बाद हटा दिया गया है. इसके साथ ही जयपाल सिंह एडवोकेट को एक बार फिर बरेली का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

बदायूं का रक्षपाल निमेष, पीलीभीत में भगवान सिंह गौतम और शाहजहांपुर में उदयवीर सिंह को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. बरेली में जगदीश प्रसाद (बाबू जी), अजय सागर, सुमेर सिंह गौतम, राजीव कुमार सिंह, ऋषि पाल सिंह बाल्मीकि, राज बाबू पटेल, रामदास कश्यप, दयाशंकर मौर्या और दीनदयाल गौतम एडवोकेट को एक- एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है. यह सभी विधानसभा के प्रभारी बनाए गए हैं.

इसी तरह से बदायूं जनपद की 6 विधानसभाओं की जिम्मेदारी आरपी त्यागी, गुरुदयाल भारती, इंद्रपाल सिंह, अतुल कश्यप रवि मौर्या और नीरज दिवाकर को दी गई है, जबकि जनपद पीलीभीत की विधानसभाओं की जिम्मेदारी लालता प्रसाद सागर,रामचरण सागर, गंगा राम सागर, मुन्ना लाल कश्यप, और शाहजहांपुर जनपद की विधानसभाओं की जिम्मेदारी दिनेश एडवोकेट, संतन पाल, जयवीर गौतम, राजेश कश्यप, राजीव गौतम और चंद्रकेतु मौर्य को दी गई है.

इनको बनाया मुख्य मंडल प्रभारी

बरेली मंडल में संगठन को मजबूत करने के लिए ए, बी, सी, और डी टीम बनाई गई हैं.टीम-ए में लक्ष्मी नारायण सिंह, और ओंकार सिंह को बरेली जनपद का जिम्मा दिया गया है.टीम बी में जयपाल सिंह, और डॉक्टर क्रांति कुमार को बदायूं, सी- टीम में राजेश्वर सिंह, और डॉ राधेश्याम भारती को शाहजहांपुर और डी – टीम में चंद्रशेखर आजाद और रामस्नेही गौतम को पीलीभीत का जिम्मा दिया गया है. यह सभी अपने-अपने जिलों में पार्टी के कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे.इसके साथ ही राजेश सागर, और राजवीर सिंह गौतम को बरेली- बदायूं के सभी पार्टी के कार्यक्रम कराएंगे.इनको भी बरेली मंडल के मुख्य जोन प्रभारी का खिताब मिला है.ब्रह्मस्वरूप सागर, और विजय वर्मा को पीलीभीत, और शाहजहांपुर का जिम्मा दिया गया है. यह दोनों पार्टी के कार्य संपन्न कराएंगे.इसके साथ ही संगठन में मुख्य जोन प्रभारी की स हैसियत होंगे.

यह बने जिला सचिव

बसपा ने हर विधानसभा से एक- एक जिला सचिव बनाया है. इसमें बरेली की बरेली की बहेड़ी विधानसभा से सत्य पाल गौतम, मीरगंज से इंद्रपाल गौतम, भोजीपुरा से अरुण सागर, नवाबगंज से बुद्धसेन गौत,म फरीदपुर सुरक्षित सीट से बालक राम जयंत एडवोकेट, बिथरी चैनपुर से श्याम सिंह सागर, बरेली शहर से रोहित सागर, बरेली कैंट से वेद प्रकाश बाल्मीकि, और आंवला विधानसभा से अरविंद कुमार को सचिव बनाया गया है.

बदायूं जनपद की बिसौली सुरक्षित विधानसभा से भुवनेश्वर कुमार, सहसवान से सतवीर सिंह, बिल्सी से चमन पाल गौतम, बदायूं शहर से रूम सिंह, शेखुपुर से जगदीश शरण,दातागंज से नेत्रपाल सागर, पीलीभीत जनपद की शहर विधानसभा से परमेश्वरी लाल एडवोकेट, बरखेड़ा से लालाराम, पूरनपुर सुरक्षित सीट से गणेश गौतम, बीसलपुर से राजेश सागर, और शाहजहांपुर जनपद की कटरा विधानसभा से अजय सागर, जलालाबाद से मनीष गौतम, तिलहर से जसपाल गौतम, पुवायां सुरक्षित सीट से देव शंकर गौतम, शाहजहांपुर शहर से आदेश कुमार एडवोकेट और ददरौल विधानसभा से प्रवेश गौतम को सचिव का जिम्मा दिया गया है.

विधानसभा में अपनाया सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला

बसपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर विधानसभा में सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाया है. बरेली जिले की नौ, बदायूं की 6, पीलीभीत की 4 और शाहजहांपुर की 6 विधानसभा दलित (एससी), पिछड़ा (ओबीसी), अल्पसंख्यक (माइनॉरिटी) , सवर्ण (हाई कास्ट) को जिम्मा दिया गया है. हर विधानसभा के कमेटी के चारों प्रमुख पदों पर एक दलित, एक पिछड़े, एक मुस्लिम और एक सवर्ण को पदाधिकारी बनाया जाएगा. जिससे लोकसभा में पार्टी को फायदा मिल सके.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें