23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुरः CM योगी आज करेंगे यूपी के सबसे अत्याधुनिक व हाईटेक थाने का लोकार्पण, जानें पूरी डिटेल

मीडिया से बात करते हुए इस थाने की कांट्रेक्टर सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इस थाने को बनाने में लगभग 18 करोड़ की लागत लगी है. थाने को डेढ़ साल में बना कर तैयार किया गया है. यह थाना हर तरीके की सुविधाओं से और टेक्नोलॉजी से लैस हैं.

गोरखपुर की पहचान विश्वविख्यात गोरखनाथ मंदिर से है. अब यहां का थाना नए भवन और नए कलेवर में प्रदेश की सबसे अत्याधुनिक और हाईटेक थानों में शामिल हो चुका है. इस थाने का लोकार्पण सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा. गोरखनाथ थाना परिसर में आयोजित समारोह से ही मुख्यमंत्री एम्स थाना भवन का भी लोकार्पण करेंगे.

CM योगी आज अत्याधुनिक व हाईटेक थाने का लोकार्पण करेंगे

गोरखनाथ थाना का नव निर्मित प्रशासनिक भवन नए कलेवर में जनसेवा की मंदिर के रूप में नजर आता है. पूर्व में गोरखनाथ-सोनौली सड़क चौड़ी होने की वजह से गोरखनाथ थाने के आगे का काफी हिस्सा उसमें पड़ गया था. साथ ही भवन काफी पुराना हो गया था. चार दीवारी टूटने और कार्यालय के सामने जगह न होने पर थाने के लिए नए भवन का निर्माण करने की योजना बनाई गई. इसे तोड़कर नया बहुमंजिला भवन बनाया गया.

गोरखनाथ थाना संभवत प्रदेश का पहला बहुमंजिला थाना है, जो सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर है. इस थाने को बनाने में 17 करोड़ 10 लाख 94 हजार रुपए की लागत लगी है. इस थाने में हेल्पडेस्क, पूछताछ व स्वागत कक्ष, एसएचओ रूम, माल खाना, पुरुष लॉकअप, महिला लॉकअप, शस्त्रागार कार्यालय, सहित मेल फीमेल टॉयलेट ब्लॉक बनाए गए. इस थाने के द्वितीय तल पर किचन, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, वाशिंग लाबी सहित सारी सुविधाएं दी गई हैं. थाने के तृतीय तल पर कुल 40 कांस्टेबल की क्षमता वाले तीन अलग-अलग बैरक, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, और मेल, फीमेल टॉयलेट ब्लॉक बनाया गया है.

कांट्रेक्टर ने क्या बताया

मीडिया से बात करते हुए इस थाने की कांट्रेक्टर सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इस थाने को बनाने में लगभग 18 करोड़ की लागत लगी है. थाने को डेढ़ साल में बना कर तैयार किया गया है. यह थाना हर तरीके की सुविधाओं से और टेक्नोलॉजी से लैस हैं. थाने के अंदर हर जगह सीसीटीवी कैमरे, फायर अलार्म, पानी की अच्छी व्यवस्था, एयर कंडीशनर लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस थाने को बनाते समय हर छोटी से छोटी सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है.

Also Read: गोरखपुर में वंदे भारत ट्रेन का हुआ जोरदार स्वागत, अगले हफ्ते शुरू होने की उम्मीद, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

एम्स थाना जनपद की नवसृजित थानों में से एक है. दो मंजिल तक निर्मित इस थाने की प्रशासनिक भवन पर कुल 5 करोड़ 41 लाख 95 हजार रुपए की लागत आई है. एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने एम्स थाने का प्रभार मदन मोहन मिश्रा को सौंपा है. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले की 29वें थाना एम्स का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद थाना क्रियाशील हो जाएगा.

गोरखपुर में नए बने थाने एम्स में भूतल पर स्वागत व शिकायत कक्ष, थानेदार कक्ष,पुरुष व महिला लॉकअप, मालखाना कार्यालय बनाया गया है. प्रथम तल पर सर्विलांस रूम, माल खाना,डायल 112 कंट्रोल रूम का निर्माण किया गया है. द्वितीय तल पर बैरक, मुख्य आरक्षी कक्ष, उप निरीक्षक कक्ष, स्टोरी युक्त किचन, डायनिंग हॉल की सुविधा है.

 रिपोर्ट- प्रदीप तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें