15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतीक-अशरफ हत्याकांड: स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को करेगा सुनवाई

माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट अब 14 जुलाई को सुनवाई करेगा. इस प्रकरण में वकील विशाल तिवारी ने स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के गठन की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार में पुलिस मुठभेड़ पर भी सवाल उठाए हैं.

Lucknow: प्रयागराज में अतीक अहमद और खालिद अजीम उर्फ अशरफ हत्याकांड की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को सुनवाई करेगा. इस मामले में वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसके साथ ही अतीक और अशरफ की बहन आयशा नूरी ने भी हत्याकांड की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

इस प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह 14 जुलाई को उन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा जिनमें अतीक अहमद और अशरफ की हिरासत और न्यायेतर मौत के मामलों की जांच के लिये सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोग गठित करने की मांग की गई है. इन याचिकाओं में अतीक व अशरफ की बहन आयशा नूरी की याचिका भी शामिल है.

अतीक अहमद से संबंधित दो अलग-अलग याचिकाएं न्यायमूर्ति एस. आर. भट्ट और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आईं. उत्तर प्रदेश की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पीठ को बताया कि राज्य ने शीर्ष अदालत के 28 अप्रैल के आदेश के संदर्भ में एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल की है, जो वकील विशाल तिवारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया गया था, जिन्होंने अहमद और उनके भाई की हत्या की स्वतंत्र जांच की मांग की है.

Also Read: UP: हनी ट्रैप के जरिए धर्मांतरण का खुलासा, ATS ने तीन लोगों को सहारनपुर से किया गिरफ्तार, इनको बनाते थे निशाना

मीडिया से बातचीत के दौरान खुद को पत्रकार बताने वाले तीन लोगों ने 15 अप्रैल को अहमद और अशरफ को बहुत करीब से गोली मार दी थी. यह वारदात तब हुई जब पुलिसकर्मी दोनों को प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे.

सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि फिलहाल, हम व्यक्तिगत मुद्दों पर गौर नहीं कर रहे हैं. हम प्रणालीगत समस्या पर गौर कर रहे हैं. तिवारी ने अपनी याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 पुलिस मुठभेड़ों की जांच की भी मांग की है. उन्होंने पीठ को बताया कि उन्होंने राज्य द्वारा दाखिल स्थिति रिपोर्ट पर एक संक्षिप्त प्रत्युत्तर तैयार किया है. उन्होंने दावा किया कि राज्य की स्थिति रिपोर्ट में भौतिक तथ्य को दबाया गया था.

अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की ओर से पेश एक वकील ने कहा कि उन्होंने एक अलग याचिका दायर की है और इसे आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इस पर पीठ ने कहा कि वह इन मामलों पर 14 जुलाई को सुनवाई करेगी. शीर्ष अदालत में दाखिल अपनी स्थिति रिपोर्ट हलफनामे में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा है कि राज्य अतीक अहमद और अशरफ की मौत की संपूर्ण, निष्पक्ष और समय पर जांच सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें