Maharashtra Political Crisis: एनसीपी के बागी नेताओं पर पार्टी तल्ख कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. बागी 9 विधायकों को एनसीपी ने अयोग्य घोषित करने का प्रस्ताव पास कर दिया है. एनसीपी के बागी विधायकों के मामले पर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को कोई भी कार्रवाई करने का अधिकार भी दिया है. एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने पार्टी प्रमुख शरद पवार को लिखे पत्र में सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है.
NCP Working President and MP, Supriya Sule in a letter to party chief Sharad Pawar recommends disciplinary action against MPs Praful Patel and Sunil Tatkare pic.twitter.com/qYO7UKPjuw
— ANI (@ANI) July 3, 2023
अयोग्यता की कार्यवाही शुरू करने के लिए लिखा पत्र
एनसीपी ने पार्टी के बागी नेता अजित पवार समेत 8 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही शुरू करने के लिए राज्य अनुशासन समिति के प्रस्ताव के संबंध में पत्र लिखा है. वहीं, एनसीपी चीफ शरद पवार ने मामले पर कहा कि राज्य में हमारा संगठन मजबूत है. अजित पवार के बागी होने का फैसला उनका निजी फैसला है. पार्टी को मजबूत करने के लिए हम लोग फिर से संघर्ष करेंगे. हम फिर से पार्टी को खड़ा करेंगे. पवार ने कहा कि लोगों का समर्थन हमारे साथ है.
Maharashtra | NCP sends letter to Ajit Pawar & 8 MLAs regarding resolution by State Discipline Committee to move disqualification proceedings against them pic.twitter.com/l56HufASRC
— ANI (@ANI) July 3, 2023
बदल जाएगी पूरी तस्वीर
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार खेमे से कई लोगों ने फोन कर कहा है है कि उनकी विचारधारा एनसीपी से अलग नहीं है और वे अगले कुछ दिनों में अंतिम फैसला लेंगे. पवार ने यह भी कहा कि मेरे पास विधायकों के पार्टी छोड़ने का पुराना अनुभव है. भविष्य में नतीजे अच्छे होंगे. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा था कि तीन महीने में पूरी पिक्चर बदल जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी को लोगों का समर्थन मिल रहा है. समय आने पर सभी लोग साथ खड़े होंगे.
Also Read: Excise Policy Case: जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका खारिज
महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर
गौरतलब है कि रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला. शरद पवार की पार्टी एनसीपी से अजित पवार समेत कई विधायकों ने अलग रुख करते हुए महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गये. अजित पवार समेत कई नेताओं ने महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए. वहीं, अजित पवार ने डिप्टी सीएम बनाया गया है. जबकि, आठ और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.