24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा में श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रैक्टर से टकराई, हादसे में 5 लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल

मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी है. वहीं करीब दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

लखनऊ. मथुरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर पांच लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे में 4 पुरुषों और एक महिला की मौत हुई है. वहीं करीब दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर श्रद्धालु गोवर्धन से परिक्रमा कर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर में पीछे से टकरा गयी. यह घटना फरह थाना क्षेत्र के रैपुरा जाट के पास की है.

हादसे में पांच लोगों की मौत

इस सड़क हादसे के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरह थाना क्षेत्र में गोवर्धन परिक्रमा से लौट रहे थे. श्रद्धालुओं की एक कार तेज रफ्तार से आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा टकराई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि ट्रॉली में बैठे दो लोगों की मौत हो गई.मरने वालों में एक महिला की मौत हुई है. वहीं इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में मरने वालों की पहचान कारने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: UP News: यूथ फेस्टिवल का रंगारंग समापन, वर्णिका बनी मिस आगरा, कपिल मिस्टर और मिसेज हरसिमरन
घटना की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार में सवार श्रद्धालु राजस्थान के भरतपुर जिले के उबार गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं ट्रैक्टर- ट्रॉली में सवार लोग मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले के शेरपुर गांव के हैं. ये लोग भी परिक्रमा करने गोवर्धन पहुंचे थे. कार की टक्कर इतनी जबरस्त थी कि ट्रैक्टर- ट्रॉली पलट गई है. उसमें सवार लगभग सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें