टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बीते 21 जून को मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. बेबी की वजह से अभी भी एक्ट्रेस अस्पताल में ही भर्ती है. अब न्यूली मॉम पहली बार यूट्यूब ब्लॉग पर नजर आई हैं. वीडियो में उन्होंने उस रात को याद किया, जब उनकी समय से पहले डिलीवरी हुई थी. एक्ट्रेस ने कहा, अस्पताल से मैं तो डिस्चार्ज ले सकती हूं, लेकिन बेबी को अभी एनआईसीयू में रहना पड़ेगा, तो उसकी केयर के लिए यहां मौजूद हूं. क्योंकि अस्पतला से घर की दूरी ज्यादा है और दिन में बार-बार आना संभव नहीं है. प्रार्थना कर रही हूं कि छोटू जल्द ही ठीक होकर मेरे पास आए और हम साथ में घर जाएं.
दीपिका कक्कड़ ने कहा, ईद के दिन मुझे मेरी सबसे अच्छी ईदी मिली. डॉक्टर ने ‘कंगारू टच’ शुरू करने की सलाह दी. जिसमें अब मैं अपने बेबी को पास में रख सकती हूं, मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती. जब मैंने उन्हें अपने पास रखा, तो वह सो रहा था, कुछ इशारे कर रहा था, यह बहुत जबरदस्त था. मैं अपनी मम्मी बनने के पल को खूब ज्यादा एंजॉय कर रही हूं.
उन्होंने कहा, शोएब के जन्मदिन के बाद हम घर में ही थे. अचानक मेरा वॉटर बैग टूट गया और थोड़ी रेडनेस भी थी. जिसके बाद पेट में दर्द शुरू हो गई. मैंने इसे पहली बार महसूस किया. शोएब आये और मैं अपना अनुभव साझा कर रही थी कि ऐसा दोबारा हुआ. हमदोनों काफी डर गये, जिसके बाद डॉक्ट्स के पास निकले. उन्होंने कहा कि डिलीवरी करना होगा. जब मैं कार में बैठी, तो लगातार बेबी से बात कर रही थी. उन्हें कोई हरकत करने के लिए कह रही थी. जिसके बाद वह थोड़ा हिला और मुझे अच्छा महसूस हुआ. फिर मैंने खुद को संभाला और सभी ने मुझसे कहा था कि डिलीवरी के दौरान घबराना नहीं चाहिए. बच्चे की हार्ट बीट भी सही चल रही थी. जिसके बाद मैंने खुशी-खुशी डिलीवरी करवाई.
Also Read: Shoaib Ibrahim ने बेटे के नाम का किया खुलासा, बताया कब दीपिका कक्कड़ और छोटू बेबी को ले जाएंगे घर, VIDEO
दीपिका ने बताया कि जब डॉक्टर्स ने उनसे पूछा कि क्या लगता है बेटा है या बेटी. एक्ट्रेस ने कहा कि फील हो रहा है कि बेटा ही होगा. जिसके बाद डॉक्टर ने कहा कि ये बेबी बॉय है. उन्होंने कहा, ”दीपि वह बहुत क्यूट हैं.” उन्होंने तस्वीरें खींचीं और फिर डॉक्टर ने बेबी को कवर में लपेटकर मुझे दे दिया. हर पल अनमोल था. दीपिका ने कहा कि वह समय काफी कठिन था. शोएब बहुत परेशान हो गये थे. लेकिन उन सभी महिलाओं को सलाम, जो इस तरह के दर्द से गुजरती हैं.