24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 15 दिनों से लापता रिटायर्ड अमीन की हत्या कर जमीन में गाड़ा, एटीएम से करता रहा निकासी

पटना जिले के इब्राहिमपुर गांव के एक खेत के बोरिंग रूम से सेवानिवृत्त अमीन का अधजला शव बरामद किया गया है. अमीन छोटेलाल 15 दिन पहले 10 कट्ठा जमीन पर पानी पटवन करने के लिए घर से गए थे और तब से लापता थे.

पटना. पिछले 15 दिनों से लापता सेवानिवृत्त सरकारी अमीन का इब्राहिमपुर गांव के बोरिंग रूम में दफन बक्से में अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पटना के राम कृष्ण नगर के वार्ड नबर 30 निवासी स्व बिक्रम सिंह के पुत्र छोटेलाल प्रसाद (64 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक के बेटे कृष्णा कुमार ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं अमीन के लापता होने के बाद उसके खाते से करीब 3 लाख रुपये की निकासी भी की जा चुकी है.

15 दिनों से लापता था सेवानिवृत्त अमीन

थाने में दिये गये आवेदन में मृतक के बेटे कृष्णा कुमार ने बताया कि पिता छोटेलाल प्रसाद 4 साल पूर्व सरकारी अमीन से सेवानिवृत्त हुए थे. बीते 15 जून की सुबह 8:00 बजे परिचित मजदूर बिट्टू कुमार व उसके मामा के साथ इब्राहिमपुर गांव में ली गयी 10 कट्ठा जमीन पर पानी पटवन करने को घर से बोल कर गये थे. अगले दिन 16 जून को पिता के मोबाइल पर कॉल किया गया तो वह स्विच ऑफ था. इसके बाद बिट्टू के मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने बताया कि छोटेलाल प्रसाद किसी जमीन की नापी के लिए दूसरे गांव गये हैं और 15 दिनों में वापस आने के लिए बोले हैं. उसके बाद लगातार पिता का मोबाइल स्विच ऑफ आता रहा. इसके बाद फिर बिट्टू को फोन किया गया तो वह बात बदलने लगा.

लापता के दिन से रोज 20 हजार की होती रही निकासी

अनहोनी की आशंका पर वह 30 जून को पिता के पासबुक को पटना एसबीआइ में अपडेट करवाया तो पाया कि जिस दिन से उसके पिता का फोन बंद आ रहा था. उसी दिन से प्रतिदिन 20 हजार रुपये की निकासी भागलपुर और गोंडा इलाके की एटीएम से होती रही है, जो अबतक तीन लाख रुपये तक निकासी की जा चुकी है.

खेत में बने बोरिंग के रूम से आ रही थी दुर्गंध

इसके बाद वह खुद अपनी जमीन पर पहुंचा तो पाया कि खेत परिसर में बने बोरिंग के रूम से दुर्गंध आ रही थी. अंदर जाकर देखा तो एक बक्सा जो जमीन में गाड़ा हुआ था, जिससे दुर्गंध आ रही थी. उसे खोल कर देखा गया तो उसमें अधजला शव था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी . पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की.

मजदूर बिट्टू और उसके मामा पर आरोप

वहीं बेटे का आरोप है कि मजदूर बिट्टू कुमार और उसके मामा ने ही पिता को जला कर निर्मम हत्या कर दी है और शव को छुपाने के उद्देश्य से केबिन में बालू से ढंक दिया और उनका एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और केबिन का चाबी लेकर फरार हो गया है.

Also Read: बक्सर में बेरोजगार इंजीनियर बेटे ने मां की रॉड से पीटकर और भतीजे को छत से फेंककर मार डाला
2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला

बिहटा थाना इंस्पेक्टर कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इब्राहिमपुर गांव के बोरिंग रूम से सेवानिवृत्त अमीन का अधजला शव बरामद किया गया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के बेटे ने 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें