लखनऊ : भीम आर्मी के संस्थापक चंद्र शेखर आजाद ने कहा है कि सीबीआई जांच से पता चल जाएगा कि हमले की साजिश में कौन लोग शामिल थे. चंद्र शेखर आजाद ने अपने ऊपर हुए हालिया हमले को लेकर पुलिस द्वारा किए गए खुलासे पर सवाल उठाते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की है ताकि उनके खिलाफ साजिश रचने वालों का पर्दाफाश हो सके.
कार में सवार चार हमलावरों ने कथित तौर पर 28 जून की शाम को सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी नगर कॉलोनी के पास आज़ाद के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जब वह अपनी पार्टी कार्यकर्ता के घर से लौट रहे थे.
Also Read: सहारनपुर हिंसा से CAA के विरोध प्रदर्शन तक, जानें भीम आर्मी चीफ कैसे बने यूपी की विपक्षी राजनीति का बड़ा चेहरा
1 जुलाई को हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स की अंबाला यूनिट ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर अंबाला के शहजादपुर इलाके में एक ढाबे के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उन्होंने भीम आर्मी के संस्थापक पर गोली इसलिए चलाई क्योंकि वे पिछले कुछ महीनों में दिए गए उनके बयानों से नाराज थे. आरोपियों की पहचान यूपी के सहारनपुर के रहने वाले विकास, प्रशांत और लोविश के रूप में हुई। चौथा आरोपी विकास हरियाणा के करनाल का रहने वाला है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा था ‘सहारनपुर के देवबंद में आज़ाद सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद पर सत्ता संरक्षित अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला घोर निंदनीय एवं कायरतापूर्ण कृत्य है. बीजेपी राज में जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा? यूपी में जंगलराज!’
हमले के बाद शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया है ‘प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता व अपराधियों दोनों के निशाने पर हैं. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है. जाग जाओ सरकार!’