महादेव को प्रिय सावन महीने के शुरूआत आज से हो गयी है. सुल्तानगंज में पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर लगभग एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में भी बाबा पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. भक्तों की काफी भीड़ है. कई प्रदेश के कांवरिया गंगा जल लेकर बाबाधाम जाने के लिए सुल्तानगंज पहुंचे हैं. केसरिया वस्त्र धारी शिव भक्तों और बोल बम के जयकारे से सुलतानगंज का माहौल पूरी तरह बोल बम के रंग में रंग गया है. लगभग एक लाख कांवरिया ने गंगा जल लेकर बाबाधाम को प्रस्थान किया.
श्रावणी मेला का उद्घाटन आज होगा. उद्घाटन की सारी तैयारी कर ली गयी है. मेला उद्घाटन के बाद अनवरत गंगा धाम से बाबा धाम तक कांवरियों का रैला उमड़ेगा. सुलतानगंज से बाबा धाम की लगभग 98 किलोमीटर देश-विदेश के कांवरियों से पटा रहेगा. बोल बम की गूंज से हर कोई भक्ति के रंग में रंग गया है. शिव देवो के देव हैं. उनकी शरण में जाने के लिए सभी आतुर हो रहे हैं. कांवरियों के स्वागत के लिए हर जगह अस्थायी दुकान खुल चुकी है. जिला प्रशासन कांवरियों के सुख सुविधा के लिए कई इंतजाम किये हैं, हालांकि आनन-फानन की व्यवस्था से ही कांवरियों को संतुष्ट रहना पड़ेगा. प्रशासन हर साल की तरह इस साल भी शौचालय, पेयजल, रोशनी, सफाई, ठहराव, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की व्यवस्था की है. अजगैवीनाथ मंदिर सज धज कर तैयार है. कांवरियों का जत्था आना शुरू हो चुका है.
Also Read: नीतीश कुमार के अंदर कॉलेज के दिनों की वो टीस जानिए, जिसकी वजह से बिहार में लागू कर गए पूर्ण शराबबंदी..
गंगा घाट पर नेपाल, दार्जिलिंग, बंगाल, आसाम सहित बिहार-झारखंड के कांवरिया का जत्था सुलतानगंज पहुंचा. सभी कांवरिया गंगा में डुबकी लगाने के बाद पूजा अर्चना कर बाबाधाम पैदल यात्रा पर निकले. अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर कांवरिया को जल भरने में परेशानी हुई. कांवरिया ने बताया कि पक्की घाट पर व्यवस्था थोड़ी अच्छी है. अजगैवीनाथ मंदिर घाट कच्चा घाट है. यहां गंगा स्नान में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घाट पर फिसलन है. जल लेकर गंगा से बाहर निकलना मुश्किल है.
श्रावणी मेला के दौरान आने वाले कांवरिया में सेल्फी का क्रेज बढ़ रहा है. हर दिन दूर-दूर से पहुंचे कांवरिया गंगा तट व जल भरने के बाद मोबाइल से सेल्फी ले रहे है. गुजरात के कांवरिया मनोहर पासवान ने बताया कि सेल्फी एक यादगार के लिए लिया जता है..
Published By: Madhuresh Narayan.