धनबाद: संथाल व संताल के चक्कर में झारखंड के युवकों को परेशान होना पड़ रहा है. केंद्र सरकार की सूची में संथाल व झारखंड की सूची में संताल लिखा है. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रुप डी की बहाली निकाली गयी थी. बहाली में सफल झारखंड के आदिवासी युवकों ने ईस्टर्न रेलवे कोलकाता द्वारा मांगे गये कागजात जमा किये. जाति प्रमाण पत्र में संताल लिखा हुआ है. संताल लिखे जाने पर आपत्ति जताते हुए संथाल लिखाकर लाने का निर्देश दिया गया. इधर, डीसी ने प्रमाणपत्र में सुधार करने का निर्देश दिया है.
पीड़ित छात्रों के साथ डीसी से मिले बीजेपी नेता
धनबाद जिले के 14 युवकों को इसका कोपभाजन बनना पड़ा है. परेशान युवकों ने इस आशय की जानकारी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र हांसदा को दी. भाजपा नेता सभी युवकों को साथ लेकर सोमवार को उपायुक्त से मिले व परेशानी से अवगत कराया.
डीसी ने दिया ये निर्देश
धनबाद के उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभ्यर्थी से शपथ पत्र के साथ आवेदन लेकर तुरंत कार्रवाई करें और उसी के आधार पर उपायुक्त कार्यालय से जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आश्वासन दिया.