15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक आज, डुमरी से बेबी देवी को प्रत्याशी बनाने की हो सकती है घोषणा

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक चार जुलाई को रांची में आयोजित है. इस बैठक में जहां लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा, वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया जाएगा. साथ ही मंत्री बनी बेबी देवी को डुमरी उपचुनाव में पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा भी हो सकती है.

Jharkhand News: झामुमो केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक मंगलवार चार जुलाई को रांची के सोहराई भवन में होगी. इसकी अध्यक्षता शिबू सोरेन करेंगे. मौके पर उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे. दिन के 10.30 बजे से होनेवाली बैठक में केंद्रीय समिति के 250 सदस्य पार्टी की अगली दिशा क्या होगी, इस पर मंथन करेंगे. बताया गया कि विशेष रूप से अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी. बताया गया कि यहीं से लोकसभा चुनाव का शंखनाद होगा और कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया जायेगा. केंद्रीय समिति की बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के सदस्य भी हिस्सा लेंगे.

वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर भी होगी चर्चा

देशभर में भाजपा के खिलाफ बन रहे महागठबंधन की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में देंगे. इसके बाद केंद्रीय समिति तय करेगी कि महागठबंधन को लेकर पार्टी का रुख क्या होगा. लोकसभा चुनाव में पार्टी कितनी सीटों और किन-किन राज्यों में लड़ेगी. इस पर चर्चा की जायेगी. पार्टी का मुख्य मुद्दा क्या होगा, यह भी केंद्रीय समिति तय करेगी.

डुमरी विस प्रत्याशी के रूप में बेबी देवी की जायेंगी पेश

सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेनेवाली दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को केंद्रीय समिति की बैठक में डुमरी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में पेश किया जायेगा. शिबू सोरेन उनका परिचय केंद्रीय समिति से करायेंगे.

Also Read: PHOTOS: हेमंत सरकार में मंत्री बनीं बेबी देवी, पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का दिलाया भरोसा

सदस्यता अभियान की होगी समीक्षा

झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने बताया कि केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी द्वारा दिये गये 50 लाख सदस्य बनाने के टारगेट की समीक्षा की जायेगी. जिला समितियों से रिपोर्ट ली जायेगी कि किस जिले में कितने सदस्य बने हैं. इसके अलावा पार्टी की सांगठनिक स्थिति पर चर्चा की जायेगी. जिलों में वर्ग कमेटी के गठन से लेकर केंद्रीय समिति के गठन पर भी चर्चा की जायेगी. केंद्रीय समिति के गठन पर अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को निर्णय लेने के लिए पूर्व में ही अधिकृत किया जा चुका है. संभवत: इसकी घोषणा की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें