17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ameesha Patel का विवादों संग है गहरा नाता, अपने पिता पर कर दिया था केस, जानें कैसा रहा उनका फिल्मी करियर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन संग कहो ना... प्यार है से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी. उसके बाद एक्ट्रेस ने गदर फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. हालांकि फेम के साथ-साथ वह कई विवादों में भी घिर गई.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. साल 2008 में ऋतिक रोशन के साथ ब्लॉकबस्टर कहो ना… प्यार है से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अमीषा ने गदर: एक प्रेम कथा, हमराज, मंगल पांडे: द राइजिंग और रेस 2 जैसी फिल्मों में काम कर फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है. उन्होंने 18 साल के करियर में 40 से ज्यादा फिल्में की हैं. अब जल्द ही एक्ट्रेस सनी देओल के साथ गदर 2 में नजर आएंगी. फेम के साथ कई बार अमीषा विवादों का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

गदर के डायरेक्टर पर लगाया था ये आरोप

अमीषा पटेल एक बार फिर सुर्खियों में है. एक्ट्रेस की फिल्म गदर 2 रिलीज होने वाली है. जिसमें एक बार फिर अभिनेत्री सकीना के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने डायरेक्टर अनिल शर्मा पर कई तरह के आरोप लगाये, जो सुर्खियों में छाया हुआ है. एक्ट्रेस ने कहा कि कई तकनीशियनों जैसे मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर और अन्य को अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से उनका उचित पेंमेट और बकाया पैसा नहीं मिला.

चेक बाउंस मामले ने खूब बटौरी थी सुर्खियां

साल 2018 में अमीषा हरमू ग्राउंड के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रांची पहुंची थीं, जहां उन्होंने बिजनेसमैन अजय कुमार सिंह से मुलाकात की और उनसे एक फिल्म मेकिंग पर चर्चा की. वह लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के मालिक हैं और उन्होंने फिल्म निर्माण परियोजना में निवेश किया है. चूंकि फिल्म रिलीज ही नहीं हुई तो उन्होंने अमीषा से अपने पैसे लौटाने की मांग की. जिसके बाद एक्ट्रेस ने 2.50 करोड़ की रकम चेक के जरिए लौटा दी, लेकिन चेक बाउंस हो गया. इसी मामले में एक्ट्रेस ने बीते दिनों रांची सिविल कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी थी.

विक्रम भट्ट संग अफेयर की खबरों पर काफी ट्रोल हुई थी अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने कई सुपरहिट फिल्मों से स्टारडम तो पा लिया, लेकिन उन्हें एक हमसफर नहीं मिल सका. एक्ट्रेस ने अब तक शादी नहीं की है. हालांकि उनके लिंकअप के चर्चे खूब रहे हैं. साल 2000 में अपनी बॉलीवुड शुरुआत से पहले, अमीषा पटेल बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक, विक्रम भट्ट से उनकी फिल्म ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ के लिए मिलीं. उस दौरान एक्ट्रेस को प्यार हो गया. फिल्म के दौरान दोनों काफी करीब आ गए थे. हालांकि विक्रम उस वक्त शादीशुदा थे और अमीषा से उम्र में बड़े थे. कहा जाता है कि एक्ट्रेस के इस अफेयर ने काफी सुर्खियां बटौरी थी. उनकी करियर तक दांव पर लग गया था.

अपने ही पिता पर अमीषा ने कर दिया था केस

कहा जाता है कि जब अमीषा के घरवाले विक्रम भट्ट संग उनकी शादी को लेकर नहीं मानें, तो एक्ट्रेस ने अपने ही पिता के खिलाफ 12 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाया था. उन्होंने मीडिया में ये भी कहा था कि उनके पिता ने पैसों का गलत इस्तेमाल किया है. अभिनेत्री ने उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा था. हालांकि साल 2009 में अमीषा अपने भाई अश्मित संग थियेटर में नजर आई. जिसके बाद कहा जाने लगा कि परिवार अब एक साथ है. एक्ट्रेस की मां ने भी कहा था कि परिवारवालों के बीच अब सब ठीक हो गया है.

Also Read: Gadar 2 में नाना पाटेकर की हुई एंट्री, इस दमदार रोल में आएंगे नजर, तारा सिंह से है कनेक्शन

गदर से अमीषा पटेल को मिली थी पहचान

अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1975 में हुआ था. उन्होंने 2000 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म कहो ना… प्यार है से अभिनय की शुरुआत की, जो सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी. उनकी ये सफलता एक्शन फिल्म बद्री (2000) और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पीरियड फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (2001) के साथ जारी रही. गदर के लिए एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था. हालांकि इसके बाद हमराज़ और क्या यही प्यार है, जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई और उनका करियर डूबने के कगार पर पहुंच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें