15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शपथ लेने के बाद बोली मंत्री बेबी देवी- आप थे, आप ही रहेंगे, बस मेरी छवि और काया होगी

मंत्री बेबी देवी ने लिखा- आप ही थे और आप ही रहेंगे, बस मेरी छवि और काया होगी. एक अन्य ट्वीटर में उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के साथ तसवीर पोस्ट की.

दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो का ट्वीटर हैंडल अब उनकी पत्नी बेबी देवी संचालित कर रही हैं. ट्वीटर हैंडल का नाम बदल कर बेबी देवी-जगरनाथ महतो कर दिया गया है. सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बेबी देवी ने स्व महतो की तसवीर को नमन करते हुए अपनी पहली फोटो पोस्ट की. साथ ही उन्होंने लिखा -आप ही थे और आप ही रहेंगे, बस मेरी छवि और काया होगी. एक अन्य ट्वीटर में उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के साथ तसवीर पोस्ट की.

लिखा कि जन आकांक्षा और अभिभावकों के आशीर्वाद ने स्व जगरनाथ बाबू को हर क्षण तत्पर रहने की शक्ति दी थी. हमारे लिये झामुमो परिवार और संगठन विपरीत परिस्थितियों में भी सदैव सहायक रहा है. जगरनाथ बाबू से मिले संस्कार और दायित्व को सभी मानकों और कसौटियों पर खरा रखूंगी, यह वचन है.

जगरनाथ दा के सपने पूरे करेगी सरकार : हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय टाइगर जगरनाथ महतो के संघर्ष और जनसेवा की साथी बेबी देवी को राज्य सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर शुभकामनाएं और जोहार. स्वर्गीय जगरनाथ दा के सपनों और अधूरे कार्यों को यह सरकार पूरा करेगी.

बिना विधायक तीसरी मंत्री बनी हैं बेबी देवी

झारखंड में बिना विधायक बने तीसरी मंत्री हैं बेबी देवी. 50 वर्षीय बेबी देवी पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो की पत्नी हैं. बेबी देवी इंटर तक पढ़ी हैं और हेमंत सरकार में 11वीं मंत्री बनी हैं. इसी प्रकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल अंसारी भी बिना विधायक बने मंत्री बने थे. इससे पूर्व भानु प्रताप शाही के जेल जाने पर उनके पिता हेमेंद्र प्रताप देहाती मधु कोड़ा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने थे.

शपथ ग्रहण में नहीं पहुंच सके कांग्रेस के तीन मंत्री

झामुमो नेता स्व जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के तीन मंत्री शामिल नहीं हो पाये. मंत्री आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव और बादल पत्रलेख अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रम में व्यस्त थे. मंत्रियों का कार्यक्रम पहले से तय था. वहीं बेबी देवी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी अचानक तय हुआ था. मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बेबी देवी से फोन पर बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें