बिहार के पश्चिमी चंपारण के नौरिया में एक विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि देवराज के अदालत हुसैन उच्च विद्यालय के पीछे सरेह जाने वाली रास्ते में महिला का शव बरामद किया गया है. घटना की सुचना मिलते ही लौरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. लौरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजवाया दिया है. इसके साथ ही, घटना के बारे में लोगों से पूछताछ कर रही है. मृतका की पहचान बगही देवराज निवासी समसूदीन की 25 वर्षीय पुत्री सजराना खातुन के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सजराना खातुन की शादी 2019 में लक्षनौता निवासी अबरार से हुई थी. मृतका का एक पुत्र भी है. ससुराल में चल रहे मनमुटाव के वजह से सजराना मायके में रह रही थी. सजराना सोमवार के दिन अपने मायके से दिन के ग्यारह बजे निकली थी. जिसके बाद उसका शव बगही विद्यालय के पीछे सरेह से बरामद हुआ. मृतका सजराना के दोनों हाथ बंधे थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतका की हत्या गला दबाकर करने की आशंका है. हत्या कर कही अन्य जगह कर, यहां शव को फेंका गया है. सभी पहलुओं पर सुक्षमता से जांच की जा रही है. मृतका के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. हत्या की गुत्थी को जल्द ही सुलझाया लिया जायेगा.
घटना को लेकर मायके वालों के द्वारा अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि, मायके में रह रही साजराना की हत्या क्यों और कैसे हुई यह बात देवराज के लोगों में चर्चा का विषय है. परिजनों ने हत्या का शक ससुराल वालों पर जताया है. थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया की परिजनोंको पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया है.