पटना के नौबतपुर थाने के रघुनाथपुर भेलूरा गांव स्थित श्रीनगर मुसहरी में शराब के खिलाफ छापा मारने गयी आबकारी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर कर पीटा. किसी तरह आबकारी की टीम जान बचाकर वहां से भागी. मारपीट में उत्पाद निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों के सिर, हाथ व पैर में चोट आयी है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम अवैध देसी शराब को लेकर श्री नगर में छापेमारी करने पहुंची थी और चार शराब विक्रेता को पकड़ लिया. पकड़े जाने की खबर जैसे ही लोगों को मिली. उन्होंने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया और शराब विक्रेता को जबरन छुड़ा लिया. इतना ही नहीं पुलिस के वाहन का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस विभाग की टीम को चारों तरफ से घेरकर ईंट-पत्थर से मारा गया है. जिसमें उत्पाद निरीक्षक कुमार धनंजय, फंटूश कुमार, राकेश कुमार समेत चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाद में, पुलिसकर्मियों ने भागकर किसी तरह नौबतपुर रेफरल अस्पताल में पहुंचे. जहां से उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को एम्स रेफर कर दिया. जहां सभी का इलाज जारी है. नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि घटना की प्रारंभिक जानकारी मिली है, पर उत्पाद विभाग की ओर से कोई लिखित जानकारी नहीं दी गयी है.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए नौबतपुर के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने हमले में एक गाड़ी भी पुलिस की क्षतिग्रस्त हुई है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स में रेफर किया गया है. फिलहाल हमलावरों की पहचान में पुलिस की टीम लगी है जल्द सभी हमलावर को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.