13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेखा को इन फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार, जानें किन मूवीज के लिए एक्ट्रेस को मिला अवॉर्ड

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने करीब 118 फिल्मों में काम किया है. रेखा की कई फिल्में ऐसी है, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. वह उन फिल्मों का अभिन्न हिस्सा रही हैं जिन्हें अब क्लासिक माना जाता है.

जब रेखा ने फिल्म अंजाना सफर से अपने करियर की शुरूआत की, तो किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन वो सुपरहिट एक्ट्रेस बन जाएगी. हिंदी सिनेमा के सबसे शानदार सितारों में रेखा का भी नाम शामिल हैं. वह उन फिल्मों का अभिन्न हिस्सा रही हैं जिन्हें अब क्लासिक माना जाता है. उमराव जान, खूबसूरत, मुकद्दर का सिकंदर, उत्सव, खून भरी मांग सहित कई अन्य फिल्मों में वो नजर आई. अपने लंबे करियर में रेखा कॉमर्शियल और कला सिनेमा दोनों का हिस्सा रही.

रेखा की फिल्म सिलसिला

साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला यश चोपड़ा की बेहतरीन फिल्मों मे से एक है. रेखा ने चांदनी की भूमिका निभाई, जो एक खूबसूरत महिला होती है और उसे एक शादीशुदा आदमी (अमिताभ बच्चन) से प्यार हो जाता है. फिल्म में संजीव कुमार और शशि कपूर भी अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म के प्रचार के बावजूद, यह बॉक्स-ऑफिस पर असफल रही, लेकिन इसे आज भी दर्शकों की ये फेवरेट फिल्म है.

इन फिल्मों में दमदार किरदार में दिखीं रेखा

राकेश रोशन द्वारा निर्देशित खून भरी मांग एक क्लासिक फिल्म माना जाता है. इसमें रेखा को आरती के एक मजबूत किरदार के रूप में चित्रित किया गया था. रेखा के भारी-भरकम कैंप लुक से लेकर उनका मेकओवर हर चीज से दर्शकों का ध्यान खींचा था. अभिनेत्री ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में फिल्म के लिए अपना दूसरा फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था. वहीं, मुजफ्फर अली द्वारा निर्देशित उमराव जान में रेखा एक तवायफ के रूप में पर्दे पर दिखी थी. उनके प्रदर्शन ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया था.

Also Read: दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने साल 2014 के क्यों साइन नहीं की एक भी फिल्म? एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

जानें किस-किस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को मिला अवॉर्ड

इसके अलावा रेखा ने करीब 118 फिल्मों में काम किया है. जिसमें खिलाड़ियों का खिलाड़ी, आस्था, खूबसूरत, दो अनजाने, मुकद्दर का सिंकदर, मिस्टर नटवरलाल, फूल बने अंगारे, सुहाग बीवी हो तो ऐसी, बुलंदी, कोई मिल गया, क्रिश, उत्सव, इजाजत जैसी फिल्में शामिल है. हालांकि ये लिस्ट काफी लंबी है. वहीं, दिग्गज एक्ट्रेस ने 7 पुरस्कार जीते हैं – 1981 में फिल्मफेयर पुरस्कार, 1989 में फिल्मफेयर पुरस्कार, 1997 में फिल्मफेयर पुरस्कार, 2003 में फिल्मफेयर पुरस्कार, 2003 में आईफा, 2012 में लाइफटाइम अचीवमेंट और 1981 में राष्ट्रीय पुरस्कार.

अमिताभ बच्चन और रेखा की लवस्टोरी

भारतीय सिनेमा जगत के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और रेखा की लवस्टोरी फिल्मी गलियारों में काफी मशहूर है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ-रेखा की पहली मुलाकात ‘दो अनजाने’ के सेट पर हुई थी. इस दौरान अमिताभ बच्चन की शादी जया के साथ हो चुकी थी. कहा जाता है कि इस फिल्म के सेट पर ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था. दोनों ने अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा था. हालांकि बाद में उनका रिश्ता टूट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें