17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुंगेर से तस्करी कर गोरखपुर जा रहा हथियारों का जखीरा, 21 अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

बिहार: मुजफ्फरपुर रेल जिला पुलिस ने मुंगेर में संचालित हो रहे अवैध बंदूक फैक्टरी का उद्भेदन किया है. रेल पुलिस ने इसका खुलासा हाजीपुर जंक्शन से गिरफ्तार मुंगेर कासिम बाजार के रहने वाले हथियार तस्कर सोनू अग्रवाल की निशानदेही पर की है.

बिहार: मुजफ्फरपुर रेल जिला पुलिस ने मुंगेर में संचालित हो रहे अवैध बंदूक फैक्टरी का उद्भेदन किया है. रेल पुलिस ने इसका खुलासा हाजीपुर जंक्शन से गिरफ्तार मुंगेर कासिम बाजार के रहने वाले हथियार तस्कर सोनू अग्रवाल की निशानदेही पर की है. सोनू के पास से पुलिस ने एक बैग में भरा 21 अर्धनिर्मित लोहा का पिस्टल बरामद किया है. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान सोनू ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी, जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर बंदूक फैक्ट्री के उद्भेदन करने के साथ उसके असली सरगना के पास पहुंचने में जुटी है.

रेलवे ब्रिज पर जांच के दौरान मिला हथियार

मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि हाजीपुर जंक्शन के ऊपरगामी ब्रिज के ऊपर पुलिस ने जांच के दौरान सोनू अग्रवाल (42 वर्ष) नामक व्यक्ति को पकड़ा. पुलिस को देख वह बैग छोड़ भागने की फिराक में था. लेकिन, पुलिस की तत्परता से वह बैग सहित दबोचा गया. बैग में 21 अर्धनिर्मित पिस्टल रखा था, उसे लेकर वह गोरखपुर जा रहा था. गोरखपुर में उसे मो आरिफ उर्फ गोलू अशरफ को सप्लाई करना था. पूछताछ के बाद पुलिस ने गोरखपुर पहुंच मो आरिफ को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा इस धंधे में सोनपुर के बबोध का भी नाम सामने आया है. तीनों के खिलाफ दारोगा अनिल कुमार सिंह के बयान पर हाजीपुर रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार ने बैठक में 7 प्रस्तावों पर लगायी मुहर, अब इन पदों पर नहीं होगी बहाली
मुंगेर से लेकर गोरखपुर तक में छापेमारी

रेल एसपी ने बताया कि फैक्ट्री के उद्भेदन से लेकर धंधा में शामिल लोगों की तलाश के लिए रेल पुलिस की दो टीम अलग-अलग छापेमारी कर रही है. वहीं, तीसरी टीम पूछताछ के आधार पर मिलने वाली जानकारी के आधार पर काम कर रही है. लोकल पुलिस की मदद से एक टीम यूपी के गोरखपुर और दूसरी टीम मुंगेर में छापेमारी कर रही है. निर्माण से लेकर सप्लाई होने वाले जगह तक पुलिस पहुंच गयी है. जल्द ही इस कांड में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. बिहार, यूपी के साथ इसका तार झारखंड और पश्चिम बंगाल से भी जुड़ सकता है. एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस के पदाधिकारी व कर्मियों को पुस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें