Lucknow: राजधानी लखनऊ करीब 57 साल बाद देश के नामी गिरामी टेनिस खिलाड़ियों के अभ्यास की गवाह बनेगी. ये खिलाड़ी लखनऊ में एशियाई खेलों की तैयारी को लेकर पसीना बहाएंगे. कड़ी प्रैक्टिस के बाद ये खिलाड़ी चीन के हांगझाऊ में आयोजित किए जाने वाले एशियाई खेलों के लिए यहां से रवाना हो जाएंगे.
देश के चर्चित ओलंपियन रोहन बोपन्ना, सुमित नागल, अंकिता रैना के अलावा युकी भांबरी, मुकुंद शशिकर, रुतुजा भोलसे, करमन कौर थांडी जैसे टेनिस के सितारे लखनऊ में रहकर एशियाई खेलों की तैयारी करेंगे.
देश के ये चर्चित महिला और पुरुष खिलाड़ी करीब 10 दिन विजयंत खंड गोमती नगर के स्टेडियम में अभ्यास करेंगे. यहीं से सितंबर में चीन के हांगझाऊ शहर में होने वाले एशियाई खेल में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे. इससे पहले 1966 में बैंकाक एशियाई खेलों के लिए देश के टेनिस खिलाड़ियों ने लखनऊ में अभ्यास किया था.
दरअसल 16 और 17 सितंबर को लखनऊ के विजयंत खंड गोमती नगर स्टेडियम में मोरक्को और भारत की पुरुष टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ को 23 साल बाद डेविस कप की मेजबानी का ये बड़ा अवसर मिला है. इसमें भारत और मोरक्को के बीच वर्ल्डकप ग्रुप-2 का टाई होगा. इसके पहले लखनऊ में डेविस कप के मुकाबले वर्ष 2000 में हुए थे.
वहीं लखनऊ में इस मुकाबले के बाद 23 सितंबर से हांगझाऊ में एशियाई खेल शुरू हो रहे हैं. ऐेसे में डेविस कप के सात दिन पूर्व भारतीय टीम के पूर्व सदस्य लखनऊ पहुंच जाएंगे. इसे देखते हुए इंडियन टेनिस एसोसिएशन ने तय किया है कि खिलाड़ियों के साथ ही महिला खिलाड़ियों का कैंप भी लखनऊ में ही लगा दिया जाए. इस दौरान खिलाड़ी यहां कड़ा अभ्यास करेंगे, जिससे हांगझाऊ में वह बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम ऊंचा कर सकें.
इस बीच लखनऊ में 23 साल बाद एक बार फिर प्रतिष्ठित डेविस कप के मुकाबले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विजयंत खंड गोमती नगर स्टेडियम में टेनिस कोर्ट के दोनों तरफ दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी. कोर्ट की फ्लैश लाइट को भी अपडेट किया जाएगा. सभी कार्य आगामी एक से डेढ़ महीने में पूरे कर लिए जाएंगे.