Nana Patekar In Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर हर दिन कई तरह के अपडेट्स सामने आते हैं. जिसको जानकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं. इस मूवी में दर्शकों को तारा सिंह और सकीना की लवस्टोरी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था. जिसमें सनी पाजी किसी की कब्र पर रो रहे थे. इस सीन ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटौरी थी. अब खबर आई है कि वरिष्ठ अभिनेता नाना पाटेकर फिल्म के लिए वॉयसओवर करेंगे.
नाना पाटेकर ने सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म ‘गदर 2’ के लिए अपनी आवाज रिकॉर्ड की. कलाकारों में उनके शामिल होने से दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई हैं. दअसल ‘गदर 2’ की शुरुआत नाना पाटेकर की आवाज से होगी, वह फिल्म के स्टाटिंग का परिचय देंगे. गदर- एक प्रेम कथा के लिए अभिनेता ओम पुरी कथावाचक थे.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “#Xclusive… नाना पाटेकर ने ‘गदर 2’ के लिए वॉयसओवर किया है… #NanaPatekar ने #Gadar2 के लिए अपनी आवाज दी है… #नाना का वॉयसओवर फिल्म दर्शकों को शुरुआत में ही #Gadar2 से परिचित कराएगा फ़िल्म का.” उन्होंने कहा, “यह याद किया जा सकता है कि #ओमपुरी ने 2001 में #गदर [पहला भाग] के प्रारंभिक दृश्यों के लिए वॉयसओवर किया था.”
#Xclusiv… NANA PATEKAR DOES VOICEOVER FOR ‘GADAR 2’… #NanaPatekar has lent his voice for #Gadar2… #Nana’s voiceover will introduce #Gadar2 to the moviegoers at the very start of the film.
It may be recalled that #OmPuri had done the voiceover for the introductory scenes of… pic.twitter.com/m6Cj9ergZB
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2023
Also Read: Gadar 2 की रिलीज से पहले ‘सकीना’ अमीषा पटेल ने खोली डायरेक्टर अनिल शर्मा की पोल, बोली- न सैलरी दी न…
‘गदर’ एक ट्रक ड्राइवर, तारा सिंह और अपनी पाकिस्तानी पत्नी को वापस पाने की लड़ाई की कहानी बताती है, जो ऑस्कर नामांकित फिल्म ‘लगान’ के साथ बॉक्स-ऑफिस पर टकराई थी. गदर 2′ उस कहानी को आगे बढ़ाती है. जहां कहा जा रहा है कि तारा सिंह इस बार अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएंगे औऱ दुश्मनों से लड़ेंगे. गदर 2 का टीजर कुछ हफ़्ते पहले रिलीज़ किया गया था. टीजर की शुरुआत दर्शकों को 1971, लाहौर से परिचित कराने के साथ होती है. एक महिला को यह कहते हुए सुना जाता है कि वह पाकिस्तान का दामाद है और किसी को उसका भव्य स्वागत करना चाहिए अन्यथा वह लाहौर दहेज में ले जाएगा. एक मिनट लंबे टीजर में हमें सनी देओल के मजबूत पक्ष के साथ-साथ उनका कमजोर पक्ष भी देखने को मिलता है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.