16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12GB रैम, 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत

iQoo Neo 7 Pro 5G में 6.78 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 1080x2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रॉसेसर, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है.

iQOO Neo 7 Pro Price : स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने नया गेमिंग स्मार्टफोन iQoo Neo 7 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को पावरफुल क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस किया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है और फोन 120W चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

iQoo Neo 7 Pro Features

iQoo Neo 7 Pro 5G में 6.78 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रॉसेसर, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है.

Also Read: Jio Bharat V2: रिलायंस जियो लायी 999 रुपये का 4G फोन, मंथली रिचार्ज 123 रुपये का

iQoo Neo 7 Pro Camera Specs

आईकू के लेटेस्ट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. यह फोन f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैमसंग GN5 सेंसर, f/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा से लैस है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है.

iQoo Neo 7 Pro Battery & Charging

iQoo Neo 7 Pro में 120W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक दिया गया है. चार्जिंग के लिए इस हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है.

iQoo Neo 7 Pro Price

iQoo Neo 7 Pro 5G डार्क स्टॉर्म और फियरलेस फ्लेम कलर में आया है. इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है.

Also Read: Moto Razr 40 Series: फ्लिप फोन Razr 40 और Razr 40 Ultra भारत में लॉन्च; जानिए कीमत, फीचर्स और ऑफर्स की डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें