Bihar News: बिहार की राजधानी में स्थित पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने स्टूडेंट्स को एडमिशन का मौका दे दिया है. अब तक रजिस्ट्रेशन व एडमिशन फॉर्म भरने से वंचित रहने वाले छात्र स्पॉट राउंड की एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. इन्हें एक और मौका दिया गया है. इसके लिए स्टूडेंट्स चार से सात जुलाई तक फ्रेश आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स विभिन्न कॉलेजों में ग्रेजुएशन सत्र 2023-27 के रेगुलर कोर्स में चार जुलाई से स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
स्टूडेंट्स सात जुलाई तक स्पॉट एडमिशन के लिए कॉलेज में जाकर ऑफर लेटर जमा कर सकते हैं. 10 जुलाई को कॉलेज की ओर से स्पॉट राउंड के एडमिशन के लिए विषयवार रिक्त स्थानों के विरुद्ध मेधा सूची जारी की जायेगी. 11 से 13 जुलाई तक एडमिशन व वैलिडेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी. पीपीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एके नाग ने कहा कि सत्र 2023-27 के जिन स्टूडेंट्स के ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी त्रुटि के कारण एडमिशन नहीं हो सका है अथवा एडमिशन छूट गया या रद्द हो गया है, वैसे स्टूडेंट्स चार से सात जुलाई तक संशोधन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Also Read: सावन में नाग-नागिन के जोड़े का नृत्य वायरल, अद्भुत नजारा देखकर हर कोई रह गया दंग, देखें वीडियो
स्पॉट राउंड में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को दो भागों में ब्लैंक ऑफर लेटर जारी किया जायेगा. इसमें कॉलेज का नाम नहीं दिया जाएगा. ऊपर वाला भाग स्टूडेंट्स के पास रहेगा और दूसरा भाग कॉलेजों को फॉर्म के साथ जमा करना होगा. ऑफर लेटर के दोनों भागों में कॉन्फिडेंशियल नंबर रहेगा. उस नंबर के आधार पर ही कॉलेज उनका नामांकन वैलिडेट करेगा. 1.20 लाख सीटों में अब तक 61 हजार सीटों पर एडमिशन हो चुका है. अब भी यूनिवर्सिटी में 59 हजार से अधिक सीटें खाली हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया काफी धीमी रही है. ग्रेजुएशन की 1.20 लाख सीटों के लिए एक लाख 17 हजार 967 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था.