21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाड़ोवा : बम विस्फोट में तृणमूल कर्मी की मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में पुलिस के अनुसार बम बांधने के दौरान ही विस्फोट में तृणमूल कर्मी की मौत हुई . जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से परितोष की हत्या की गयी है

उत्तर 24 परगना, मनोरंजन सिंह : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हाड़ोवा थानांतर्गत शालीपुर ग्राम पंचायत के सुरीपुकुर इलाके में हुए बम विस्फोट में एक बाउल कलाकार व तृणमूल कर्मी की हुई मौत के मामले में सोमवार देर रात पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम रबीन मंडल है. वह शालीपुर का रहनेवाला है. सोमवार देर रात उसे शालीपुर से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने घटनास्थल से बम बनाने की सामग्री भी किया बरामद

मालूम रहे कि रविवार देर रात की घटना है. परितोष मंडल की मौत हुई है और नारायण पालित नामक एक व्यक्ति जख्मी है, जो अभी कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर है. उसके शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान हैं. पुलिस ने घटनास्थल से सोमवार को बम बनाने की सामग्री भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि वह रविवार को परितोष को बुलाकर ले जाया गया था, बाद में रात में बम विस्फोट की आवाज सुनकर लोगों ने जाकर देखा कि नारायण और परितोष जख्मी थे, परितोष को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया, जबकि नारायण को नारायण को फिलहाल कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर किया गया है.

योजनाबद्ध तरीके से परितोष की हत्या की गयी

पुलिस का अनुमान है कि बम बांधने के दौरान ही विस्फोट में यह घटना हुई है, जबकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से परितोष की हत्या की गयी है. वह तृणमूल कर्मी भी था. रात में तृणमूल की एक बैठक में कुछ लोग उसे घर से बुलाकर ले गये थे और फिर उसे जख्मी कर बम मारकर हत्या की गयी.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इधर, घायल नारायण पालिता की पत्नी ने भी आरोप लगाया है कि रात में उसे तृणमूल के कुछ लोग बुलाकर ले गये थे. तृणमूल के ही एक गुट का नारायण से विवाद था, जिस कारण उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया है. इधर, पुलिस का कहना है कि नारायण, परितोष के साथ ही घटनास्थल पर रबीन भी था. एक बगीचे में बम बांधने का काम कर रहे थे, नौ नंबर बम बांधने के दौरान ही विस्फोट की घटना हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें