18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा, हाई कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

हाइकोर्ट के इनकार के बाद अब यह साफ हो गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अगस्त महीने में ली जाने वाली एक लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा अपने नियत समय पर ही होगी.

पटना. बिहार में पौने दो लाख शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पर पटना हाइकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हाइकोर्ट के इनकार के बाद अब यह साफ हो गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अगस्त महीने में ली जाने वाली एक लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा अपने नियत समय पर ही होगी. मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा बनाये गये नियमावली को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन और न्यायाधीश न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने मंगलवार को सुबोध कुमार तथा अन्य की ओर से इस मामले को लेकर दायर लोकहित याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता के पक्ष में किसी भी तरह का स्थगन आदेश देने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई 26 अगस्त को फिर की जायेगी.

राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि नई नियमावली पूरी तरह कानून सम्मत है और शिक्षकों के हित में है इसलिए इसमें कोर्ट को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है कोर्ट . उन्होंने बताया कि यह शिक्षकों के हित में है. कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से दी गई दलील को स्वीकारते हुए इस मामले में किसी भी तरह का स्थगन आदेश देने से इंकार कर दिया.अब इस मामले पर अगली सुनवाई 26 अगस्त को की जायेगी. याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राज्य सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली करने के लिए 2023 में एक नया नियमावली बनाया है.

इसके पहले याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार ने शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया प्रारंभ की है, जो समानता के सिद्धांत के विपरीत है. इसलिए इसे तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया जाय. कोर्ट को बताया गया कि वर्ष 2023 में राज्य सरकार ने जो नयी नियमावली बनायी है उसके अंतर्गत वर्ष 2006 से 2023 तक बहाल शिक्षकों को इस प्रक्रिया में शामिल होना होगा. नयी नियमावली के अंतर्गत जो शिक्षक बहाल होंगे उन्हे सरकारी सेवक का दर्जा मिलेगा. जो शिक्षक 2006 से कार्यरत है उन्हें सरकारी सेवक होने का लाभ नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें