25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2023: सावन में महिलाएं क्यों पहनती हैं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां, जानें क्या है वजह?

Sawan 2023: सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है. इस महीने में माता पार्वती के साथ शिव की भी पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

Sawan 2023: सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है. इस महीने में माता पार्वती के साथ शिव की भी पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. विशेषकर विवाहित स्त्रियों का सौभाग्य बढ़ता है.

वहीं अविवाहित युवक-युवतियों के शीघ्र विवाह के योग बन रहे हैं. इसके लिए सावन के महीने में सच्ची श्रद्धा से शिव की पूजा की जाती है. इस मौके पर महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. ऐसा करने से उन पर भगवान शिव के साथ विष्णु जी की कृपा बरसती है.

हरा रंग भगवान शिव को प्रिय है

ज्योतिषियों के अनुसार हरा रंग सौभाग्य का प्रतीक है. सावन के आगमन के साथ ही चारों ओर हरियाली छा जाती है. सावन के महीने में शादीशुदा महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. हरा रंग प्यार, खुशी और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. इसी वजह से महिलाएं सावन के महीने में हरे रंग के वस्त्र पहनकर भगवान और प्रकृति को धन्यवाद देती हैं. हिंदू धर्म में मान्यता है कि भगवान शिव को हरा रंग भी बेहद प्रिय है. इसलिए सावन के महीने में हरा रंग पहनना शुभ माना जाता है.

Also Read: Sawan 2023: सावन में पड़ रहे हैं रक्षाबंधन, नाग पंचमी, हरियाली तीज समेत ये त्योहार, देखें पूरी लिस्ट…
भगवान विष्णु का आशीर्वाद

शास्त्रों के अनुसार प्रकृति को ईश्वर का रूप माना गया है. इसी वजह से जो लोग इस पूरे महीने हरा रंग पहनते हैं उन पर प्रकृति की कृपा होती है. हरा रंग बुध ग्रह का प्रतीक भी माना जाता है. वहीं भगवान शिव का प्रकृति से विशेष संबंध है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त हरे रंग के कपड़े पहनते हैं. साथ ही सावन के महीने में हरी चूड़ियां पहनने वाली महिलाओं पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.

Also Read: Mangla Gauri Vrat 2023: सावन में मंगला गौरी व्रत का क्या है महत्व, जानें तिथियां और पूजा विधि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें